IND vs PAK: 'शर्म आनी चाहिए...', वीरेंद्र सहवाग और BCCI पर भड़के फैंस, भारत-पाक मैच से जुड़ा है मामला

एशिया कप 2025 से पहले IND vs PAK मैच के प्रोमो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, BCCI और वीरेंद्र सहवाग पर फैंस भड़क गए हैं।

iconPublished: 27 Aug 2025, 10:57 PM
iconUpdated: 27 Aug 2025, 11:34 PM

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हमेशा ही हाई-वोल्टेज ड्रामा लेकर आता है, लेकिन इस बार मुकाबले से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। एशिया कप 2025 से पहले सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भारत-पाक मैच का एक प्रोमो रिलीज़ किया ।

इस प्रोमो में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग नज़र आए। यह प्रोमो रोमांच बढ़ाने के मकसद से बनाया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका उलटा असर हुआ और फैंस बुरी तरह भ`ड़क गए।

IND vs PAK: क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 23 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी। उसी पृष्ठभूमि में फैंस और एक्सपर्ट्स पहले ही एशिया कप को बॉयकॉट करने की बात कर चुके थे। अब ताज़ा प्रोमो रिलीज़ होते ही फैंस ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, BCCI और सहवाग पर सवाल उठाते हुए नाराज़गी जताई। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने लिखा कि "ऐसे समय में भारत-पाक मैच (IND vs PAK) का प्रमोशन करना शर्मनाक है", जबकि कुछ ने यहां तक कह दिया कि "शर्म आनी चाहिए…"।

India vs Pakistan Score Highlights: India secures 8th World Cup win against PAK | Mint

IND vs PAK: सहवाग का बयान भी आया सामने

इस बीच, वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के वीडियो में टीम इंडिया पर भरोसा जताते हुए कहा "हम वर्ल्ड चैंपियंस हैं। हमने वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप जीता है। एशिया कप में भी हमारी टीम सबसे मज़बूत है और मुझे पूरा यकीन है कि हम जीतेंगे।" सहवाग ने आगे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की भी तारीफ की और कहा कि SKY के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पहले भी कई मैच जीते हैं और इस बार भी ट्रॉफी जीतने का पूरा मौका है।

IND vs PAK: एशिया कप का शेड्यूल

भारत ग्रुप A में पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ है। टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को अबू धाबी में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाएगा। वहीं 19 सितंबर को भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ खेलेगा।

भारत की टीम एशिया कप 2025 के लिए

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Follow Us Google News