Harmanpreet Kaur: महिला विश्वकप 2025 के भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को गाली दी है।
'आंख दिखाती है...', लाइव मैच में हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी गेंदबाज को दी गाली? VIDEO वायरल

Harmanpreet Kaur abuses Pakistani player: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें कोलंबो के मैदान पर आमने-सामने हैं। एशिया कप 2025 के पुरुष मुकाबले के बाद इस मैच पर भी क्रिकेट फैंस की नज़रें टिकी हुई थीं। भारत ने दबदबा कायम रखते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है।
टॉस के वक्त ही माहौल थोड़ा तनावपूर्ण नजर आया, जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। दोनों के बीच दूरी मैदान पर भी साफ दिखाई दी। वही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर पाकिस्तानी खिलाड़ी को गाली दे रही है।
Harmanpreet Kaur ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को दी गाली?
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच कोलंबो में खेले जा रहे छठे मुकाबले के दौरान एक नया विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने पाकिस्तानी गेंदबाज को गाली दी।
यह घटना मुकाबले की पहली पारी के दौरान की बताई जा रही है, जब पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी कर रही थी। वीडियो में नजर आ रहा है कि हरमनप्रीत कौर किसी पाकिस्तानी गेंदबाज की ओर देखती हैं और कुछ कहती हैं। फैंस का दावा है कि उन्होंने गाली दी, हालांकि वीडियो में आवाज साफ नहीं सुनाई दे रही, इसलिए इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।
Harmanpreet kaur cooked pakistan🤡#INDvsPAKwomen pic.twitter.com/xhruD2I0yG
— Nitin Rathod (@NitinRathod2116) October 5, 2025
हरमनप्रीत कौर का बल्ला फिर रहा खामोश, भारत ने खड़ा किया औसत स्कोर
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का बल्ला एक बार फिर खामोश नजर आया। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के इस अहम मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह उसे पूरा नहीं कर पाईं। हरमनप्रीत ने 34 गेंदों का सामना किया और मात्र 19 रन बनाकर आउट हो गईं।
भारत ने खड़ा किया औसत स्कोर
टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिला। टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर दोनों ही अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं। हालांकि मध्यक्रम ने जिम्मेदारी निभाई। हरलीन देओल ने 46 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि निचले क्रम के बल्लेबाजों के योगदान से टीम इंडिया 50 ओवर में 247 रन तक पहुंचने में सफल रही।