IND vs PAK: एशिया कप 2025 में बदली भारत-पाक मैच की टाइमिंग, जानें अब कितने बजे खेला जाएगा मुकाबला

IND vs PAK: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले मुकाबलों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, जानें कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच

iconPublished: 30 Aug 2025, 05:26 PM
iconUpdated: 30 Aug 2025, 05:38 PM

IND vs PAK Match Timing: 9 सितंबर 2025 से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट के आगाज़ से पहले एक बड़ा बदलाव सामने आया है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने मैचों की टाइमिंग में बदलाव किया है, जिसका असर भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर भी पड़ा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच का समय बदला गया है। अब यह मुकाबला पहले की तुलना में आधे घंटे देर से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप स्टेज का मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

IND vs PAK: कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुक़ाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। नई टाइमिंग के अनुसार मैच लोकल समयानुसार शाम 6:30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। पहले यह मुकाबला 7:30 बजे IST शुरू होना था, लेकिन अब इसे आधा घंटा आगे बढ़ा दिया गया है।

IMG 8632

IND vs PAK: ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है। इनके अलावा ओमान और यूएई की टीम भी इसी ग्रुप में शामिल है। पहले राउंड के बाद दोनों ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीमें सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

IMG 8631

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

पाकिस्तान का एशिया कप स्क्वाड:

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम

Read more: Asia Cup 2025 Timing Change: एशिया कप के मैचों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव, क्या अब कुर्बान करनी पड़ेगी रात की नींद? जानें अपडेट

Follow Us Google News