IND vs PAK: रविवार यानी 14 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
IND vs PAK: रविवार 14 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें कहां और कैसे देखें लाइव
IND vs PAK: क्रिकेट के खेल में फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए हमेशा ही उत्साहित नजर आते हैं। लोग अपना-अपना काम छोड़कर दोनों टीमों के मुकाबले को देखते हैं। अब आपको एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। यह टक्कर कल यानी 14 दिसंबर, रविवार को होगी।
तो आपको बता दें कि इन दिनों अंडर-19 एशिया कप 2025 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला बीते शुक्रवार (12 दिसंबर) यूएई के खिलाफ खेला था। अब मेन इन ब्लू अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जिसको लेकर फैंस के अंदर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।

कहां होगा मैच? (IND vs PAK)
अंडर-19 एशिया कप दुबई में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ पहला लीग मैच आईसीसी अकेडमी ग्राउंड पर खेला था। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया इसी मैदान पर खेलेगी। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से होगी।
भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव? (IND vs PAK)
अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग? (IND vs PAK)
मुकाबले को सोनी लिव एप के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे आप मैच को मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर लाइव देख सकते हैं।
वैभव सूर्यवंशी पर सबकी नजरें (IND vs PAK)
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर होंगी। वैभव ने यूएई के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में 9 चौके और 14 छक्कों की मदद से 171 रनों की पारी खेली थी। लिहाजा भारतीय फैंस पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी वैभव से इसी तरह की पारी की उम्मीद करेंगे।

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेद अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेन्द्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, क चौहान, हरवंश पंगालिया, उधव मोहन, नमन पुष्पक, युवराज गोहिल।
अंडर-19 एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, फरहान यूसुफ (कप्तान), अ हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, दानियाल अली खान, मोहम्म अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान।
Lionel Messi: लियोनल मेसी ने शाहरुख खान से की मुलाकात, सामने आया VIDEO; देखकर आप भी हो जाएंगे खुश