IND vs PAK: रविवार को कहां और कैसे लाइव देखें भारत-पाकिस्तान का फाइनल? फ्री में होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

IND vs PAK, U19 Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल 21 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा।

iconPublished: 19 Dec 2025, 08:02 PM
iconUpdated: 19 Dec 2025, 08:31 PM

IND vs PAK, U19 Asia Cup 2025 Final: इन दिनों खेला जा रहा अंडर-19 एशिया कप 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट की दो फाइनलिस्ट टीमें भारत और पाकिस्तान के रूप में तय हुईं। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया, जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को शिकस्त दी। अब दोनों टीमें आने वाले रविवार यानी 21 दिसंबर को खिताबी मुकाबला खेलेंगी।

बता दें कि टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल शुक्रवार (19 दिसंबर) को खेले गए। पहला सेमीफाइनल भारत और श्रीलंका के बीच दुबई में स्थित आईसीसी अकेडमी में खेला गया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दुबई के सेवेंस स्टेडियम में हुआ। दोनों ही मुकाबले में बारिश से प्रभावित हुए।

भारत ने 8 विकेट से दर्ज की जीत (IND vs PAK)

भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल गीली आउटफील्ड के कारण 20-20 ओवर का खेला गया। मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 138/8 रन बनाए। फिर रन चेज के लिए उतर टीम इंडिया ने बड़ी आसानी से 18 ओवर में 2 विकेट पर 139 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस मेन इन ब्लू को 8 विकेट से जीत मिली।

पाकिस्तान ने भी 8 विकेट से जीता मैच (IND vs PAK)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल बारिश के कारण 27-27 ओवर का खेला गया। मुकाबले में बांग्लादेश पहले बैटिंग करते हुए 26.3 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर रन चेज करते हुए पाकिस्तान ने सिर्फ 16.3 ओवर में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

मोबाइल और टीवी पर कहां देखें लाइव? (IND vs PAK)

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप के जरिए होगी, जिसके जरिए आप मैच को मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर लाइव देख पाएंगे। बात करें टाइमिंग की, तो भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी।

Read more: IND vs SA 5th T20I Toss: भारत ने फिर गंवाया टॉस, बॉलिंग करेगी दक्षिण; सूर्यकुमार यादव ने बदल दी प्लेइंग 11; संजू को मिला मौका

'बुरा लगा, मैं अच्छा कर रहा था...' टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर Ishan Kishan ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कह डाली दिल की बात

आज किस्मत बदलेगी... जब IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर पर लग रही थी बड़ी बोली, क्या कर रहा था CSK का फ्यूचर स्टार? VIDEO