IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 Final Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?
IND vs PAK U19 Asia Cup Final: फिर से पाकिस्तान को धूल चटाएंगे भारत के शेर, कब और कहां होगी इंडिया-पाकिस्तान की टक्कर?
IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 Final: इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल आज यानी रविवार, 21 दिसंबर को दुबई में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होना है।
इस टूर्नामेंट में पहले भी भारत पाकिस्तान को धूल चटा चुका है, ऐसे में आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम इंडिया एक बार फिर अपने चिर-प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाकर खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। ऐसे में एक नजर भारत और पाकिस्तान U19 एशिया कप फाइनल से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर डालते हैं।
IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच कब खेला जाना है?
IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच रविवार, 21 दिसंबर को होगा।
IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच कहां होगा?
IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच ICC एकेडमी दुबई में होगा।
IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच किस समय शुरू होगा?
IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच सुबह 10:30 बजे IST पर शुरू होगा। टॉस सुबह 10 बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 का फाइनल सीधा प्रसारित होगा?
IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी LIV ऐप पर होगी।
IND vs PAK U19 एशिया कप 2025 स्क्वॉड
भारत: आयुष म्हात्रे (C), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (vc), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (wk), हरवंश सिंह (wk), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह*, उद्धव मोहन, आरोन जॉर्ज।
पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उप-कप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (wk), हुजैफा अहसान, मोमिन कमर, मोहम्मद सैयाम, मोहम्मद शयान (wk), निकब शफीक, समीर मिन्हास और मोहम्मद हुजैफा।
Read More: IND vs SA: अहमदाबाद में बदलेगा अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार! 'आर या पार' मुकाबले में कौन करेगा ओपनिंग?