IND vs PAK: शर्मनाक! पाकिस्तान के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, इस कारण 191 रन से गंवाया फाइनल

IND vs PAK Final: अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 191 रनों से हरा दिया। यह भारत के लिए शर्मनाक हार साबित हुई।

iconPublished: 21 Dec 2025, 05:13 PM
iconUpdated: 21 Dec 2025, 05:28 PM

IND vs PAK Final Highlights: अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार (21 दिसंबर) को दुबई में खेला गया। मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को शर्मनाक तरीके से हराया। मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 347 रनों का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। इसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 156 रन पर ही ऑलआउट हो गई। लिहाजा टीम इंडिया को 191 रन से हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान के लिए पहले बल्लेबाजों ने कमाल किया और गेंदबाजों ने जौहर दिखाते हुए खिताबी मुकाबले को अपने नाम करवाया। मुकाबले में भारत को कई कमियों के चलते हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान के लिए जीत के हीरो (IND vs PAK)

पाकिस्तान के लिए ओपनिंग पर उतरे समीर मिन्हास ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 113 गेंदों में 17 चौके और 9 छक्कों की मदद से 172 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम बोर्ड पर बड़ा टोटल लगाने में कामयाब हुई।

इसके बाद टीम के लिए गेंदबाजी में अली रजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सय्याम, अब्दुल सुब्हान और हुजैफा अहसान ने 2-2 विकेट अपने खाते में डालकर टीम इंडिया को ऑलआउट करने में मदद की।

IND vs PAK

टीम इंडिया की हार के कारण (IND vs PAK)

मुकाबले में भारत की हार के सबसे बड़े 2 कारण खराब बॉलिंग और खराब बैटिंग रहे। मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के आगे भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। भारत के लिए किशन कुमार सिंह सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 5 ओवर में बगैर कोई विकेट लिए 50 रन खर्चे।

बैटिंग में भी फुस्स टीम इंडिया (IND vs PAK)

बॉलिंग के बाद भारतीय टीम बैटिंग में भी फुस्स नजर आई। टीम के लिए नंबर 10 पर उतरे दीपेश देवेन्द्रन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन स्कोर किए। इसके अलावा टीम का दूसरा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। टीम के कुल 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

Read more: IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फिर हुए फ्लॉप, फाइनल में तूफानी शुरुआत के बाद गंवाया विकेट

Sameer Minhas: क्या हिंदू धर्म से है पाकिस्तान के अंडर-19 क्रिकेट समीर मन्हास का ताल्लुक? सरनेम की वजह से हुआ कंफ्यूजन

T20 World Cup 2026 के लिए BCCI ने क्यों नहीं किया रिजर्व प्लेयर का नाम घोषित? देवजीत सैकिया ने किया बड़ा खुलासा