IND vs PAK, Fact Check: क्या वाकई में सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान सलमान आगा के छुए पैर? जानिए वायरल तस्वीर की हकीकत

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के टॉस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा के पैर छुए। आइए जानते हैं इस वीडियो की सच्चाई।

iconPublished: 21 Sep 2025, 09:49 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs PAK, Fack Check of Suryakumar Yadav touching Salman Agha feet: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैदान पर रोमांचक जंग के बीच सोशल मीडिया पर एक और “जंग” छिड़ गई है। इस बार चर्चा का कारण भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बने।

सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि टॉस के बाद सूर्या ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के पैर छुए। लेकिन क्या यह दावा सच है? आइए जानते हैं हकीकत।

IND vs PAK: वायरल वीडियो की सचाई

सोशल मीडिया पर फैले वीडियो में कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि सूर्या ने पाक कप्तान को सम्मान देने के लिए पैर छुए। पहली नज़र में वीडियो को देखकर भी ऐसा ही लगता है। लेकिन असलियत इस दावे से बिल्कुल उलट है। दरअसल, टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सिक्का उछालने के बाद वे कमेंटेटर रवि शास्त्री से बातचीत करने लगे। बातचीत खत्म होते ही सूर्या ने देखा कि टॉस का सिक्का अब भी मैदान पर पड़ा है।

IND vs PAK: कैमरे के एंगल से फैली गलतफहमी

सूर्या ने वह सिक्का उठाया और अंपायर को सौंप दिया। ठीक उसी समय पाक कप्तान सलमान आगा, रवि शास्त्री से बातचीत करने के लिए आगे बढ़ रहे थे। कैमरे के एंगल की वजह से ऐसा लगा मानो सूर्या झुककर उनके पैर छू रहे हों। हकीकत यह है कि सूर्या ने सिर्फ सिक्का उठाया, न कि सलमान आगा के पैर। वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर साफ दिखता है कि सूर्या का हाथ पाक कप्तान के पैरों से काफी दूर था और "पैर छूने" जैसी कोई घटना हुई ही नहीं।

IND vs PAK: पाकिस्तान ने बनाए 171

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मजबूत शुरुआत की। साहिबजादा फरहान ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 58 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

Read more: IND vs PAK No Handshake: एशिया कप सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान ने टॉस के वक्त नहीं मिलाया हाथ, हक्का बक्का हुए पाक कप्तान

Yashasvi Jaiswal: एशिया कप के बीच यशस्वी जायसवाल ने की शाहीन अफरीदी की बेइज्जती! तस्वीर देख हंस पड़ेंगे आप

Follow Us Google News