IND vs PAK Toss Controversy: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टक्कर हमेशा रोमांच और तनाव से भरी रहती है। चाहे पुरुषों का मुकाबला हो या महिलाओं का, विवाद जैसे इस भिड़ंत का हिस्सा बन ही जाते हैं। एशिया कप 2025 में जहां तीन बार दोनों देशों की भिड़ंत के दौरान बवाल देखने को मिला था, वहीं अब आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भी कहानी कुछ वैसी ही दोहराई गई।
रविवार, 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले से पहले टॉस के वक्त एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना न तो हाथ मिलाने को तैयार थीं, न ही नजरें मिलाने को। दोनों टीमों के बीच पहले से ही चल रही ठंडी जंग का असर टॉस से पहले ही दिख गया।
IND vs PAK: टॉस के दौरान ‘बेईमानी’ का आरोप
असल विवाद तब खड़ा हुआ जब हरमनप्रीत ने टॉस के लिए सिक्का उछाला। पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने स्पष्ट रूप से ‘टेल्स’ की कॉल दी। मगर मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज ने ऐलान किया कि उन्होंने ‘हेड्स’ कहा था। जब सिक्का जमीन पर गिरा तो नतीजा ‘हेड्स’ आया और रेफरी ने पाकिस्तान को टॉस का विजेता घोषित कर दिया।
It's time for some batting firepower 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 5, 2025
Pakistan win the toss and #TeamIndia will bat first! 🏏
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/CdmEhf3jle#CWC25 👉 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports network & JioHotstar! pic.twitter.com/bqYyKrwFLt
यह नजारा देखकर हर किसी की भौंहें तन गईं। भारतीय कप्तान और टीम प्रबंधन ने पहले तो इसे हल्के में लिया, लेकिन वीडियो फुटेज में साफ नजर आया कि फातिमा ने ‘टेल्स’ ही कहा था। इसके बावजूद रेफरी ने नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में सुना दिया।
IND vs PAK: पाक कप्तान की चुप्पी ने बढ़ाया विवाद
सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि फातिमा सना ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। उन्हें पता था कि उन्होंने ‘टेल्स’ कहा था और टॉस के नतीजे के अनुसार हार गई थीं। इसके बावजूद उन्होंने ईमानदारी नहीं दिखाई और रेफरी के फैसले पर चुपचाप सहमति जता दी। पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर रेफरी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसे “भारत के साथ धोखेबाजी” बताया। वीडियो क्लिप वायरल होते ही विवाद और भी गहराया।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल