एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। महामुकाबले से पहले आइए जानते हैं टूर्नामेंट के इतिहास में खेले गए पांच सबसे यादगार मुकाबलों के बारे में।
हरभजन सिंह से लेकर विराट कोहली तक... एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के वो 5 महामुकाबले, जब हर किसी की थम गई थीं सांसें

IND vs PAK Top 5 thrilling encounters: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर (रविवार) को एक बार फिर क्रिकेट के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमें इस साल फरवरी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार आमने-सामने होंगी।
टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में UAE को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार आगाज किया, वहीं पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ की। भारत और पाकिस्तान के बीच हर मैच हाई-वोल्टेज ड्रामा और रोमांच से भरा होता है। आइए नजर डालते हैं एशिया कप इतिहास के पांच यादगार मुकाबलों पर, जिनकी गूंज आज भी क्रिकेट फैन्स के कानों में गूंजती है।
IND vs PAK: 2010 में हरभजन सिंह ने किया था कमाल
डाम्बुला में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत (271/7) ने पाकिस्तान (267) को 3 विकेट से हराया था। मैच का सबसे यादगार लम्हा रहा हरभजन सिंह और शोएब अख्तर की नोकझोंक। अंत में हरभजन ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए थे, जिसमें दो छक्के शामिल थे।
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान, 2014
मीरपुर में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान (249/9) ने भारत (245/8) को 1 विकेट से हराया था। आखिरी पलों में जब मुकाबला रोमांचक मोड़ पर था, तब शाहिद अफरीदी ने रविचंद्रन अश्विन की लगातार दो गेंदों पर छक्के जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
विराट कोहली की मास्टरक्लास, 2012
2012 एशिया कप मीरपुर में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। 148 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 22 चौके और 1 छक्का जड़ा। भारत ने पाकिस्तान के 330 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए (330/4) मुकाबला 6 विकेट से जीता।
IND vs PAK: 2016 में फिर कोहली ने जिताया था मुकाबला
मीरपुर में खेले गए टी20 एशिया कप के मैच में पाकिस्तान केवल 83 रन पर ढेर हो गया। हालांकि 84 रनों का आसान लक्ष्य भारत के लिए मुश्किल हो गया जब स्कोर 3 विकेट पर 8 रन था। लेकिन विराट कोहली ने 49 रन बनाकर भारत को (85/5) पांच विकेट से जीत दिलाई।
IND vs PAK: रोहित-धवन की साझेदारी, 2018
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत (238/1) ने पाकिस्तान (237/7) को 9 विकेट से हराया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (111) और शिखर धवन (114)* ने 210 रनों की विशाल साझेदारी कर पाकिस्तान को पूरी तरह मात दी।