IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होना है। इस मुकाबले से पहले ये जान लेते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए?
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, बुमराह का रिकॉर्ड देख पीट लेंगे माथा

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 को शुरू होने में गिनती के दिन बाकी है। एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती दिखेगी।
इसके बाद एशिया कप का सबसे रोमांचक मुकाबला 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ किन गेंदबाजों का रिकॉर्ड सबसे धांसू है?
1- IND vs PAK: हार्दिक पांड्या
लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आता है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज है।

पांड्या ने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 7 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ विकेटों की संख्या में और इजाफा करने का मौका है।
2- भुवनेश्वर कुमार
लिस्ट में दूसरा नाम अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 7 टी20 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। भुवी ने नंवबर 2022 के बाद से भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है।
3- अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के विरुद्ध 4 टी20 मैचों में 7 शिकार किए हैं। अर्शदीप एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। ऐसे में उनके पास टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट कंप्लीट करने का मौका है। वह 63 मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं।

4- इरफान पठान
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। पठान ने इस दौरान 6 विकेट अपने खाते में जोड़े।
5- जसप्रीत बुमराह

टॉप 5 की लिस्ट में आखिरी नाम टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है। बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी20 मैचों में सिर्फ 5 विकेट चटकाए हैं। बुमराह के पास एशिया कप 2025 में अपना प्रदर्शन बेहतर करने का मौका होगा।