IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। हालांकि, सुपर-4 में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब है।
IND vs PAK: भारत पर मंडराया हार का खतरा? सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खराब है रिकॉर्ड

IND vs PAK, Super-4 Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब अपने दूसरे चरण में पहुँच चुका है, जहां सुपर-4 राउंड का आगाज़ हो गया है। इस चरण के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह रोमांचक भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी, जिसके लिए दोनों टीमें और फैंस बेहद उत्साहित हैं।
भारतीय टीम ने इस चरण का अपना पहला मुकाबला जीतकर शानदार आगाज़ किया है, इसी कारण से टीम इंडिया का पलड़ा थोड़ा भारी माना जा रहा है। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
IND vs PAK: सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ खराब है भारत का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, पूरी दुनिया की निगाहें इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिक जाती हैं। इस बार भी दोनों ही टीमें जीत के साथ सुपर-4 में अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी। हालांकि, सुपर-4 में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ उतना अच्छा नहीं रहा है।
एशिया कप के इतिहास में टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है। यह मैच 2022 में हुआ था, जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड खराब है।
IND vs PAK: दुबई में खेला जाएगा माहामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, और इस मुकाबले को जीतना टीम के लिए बेहद जरूरी है।
IND vs PAK: भारत ने जीता था पिछला मुकाबला
इस एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भी भारत और पाकिस्तान का सामना 14 सितंबर को हुआ था। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127 रन बनाए, जिसे भारत ने 7 विकेट शेष रहते हुए सिर्फ 15.3 ओवर में हासिल कर लिया था।
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट