IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग निराशाजनक रही। टीम ने कुल 4 कैच ड्रॉप किए और 2 रन आउट के मौके गंवा दिए।
IND vs PAK: एक या दो नहीं... टीम इंडिया ने छोड़े टोटल 4 कैच और 2 रन आउट, जानिए किस-किस खिलाड़ी ने किया ब्लंडर

IND vs PAK, India disappointing fielding: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर 4 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी सधी हुई बल्लेबाजी दिखाई और इस वजह से भारत के सामने एक मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि, भारतीय फील्डिंग का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
IND vs PAK: भारतीय फील्डिंग रही निराशाजनक
पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग निराशाजनक रही। अभिषेक शर्मा ने 2 कैच छोड़े, वहीं कुलदीप यादव और शुभमन गिल ने 1-1 कैच गंवाए। इन कैच ड्रॉप्स ने भारतीय टीम को भारी पड़े। इसके अलावा, पाकिस्तानी पारी के दौरान भारत को 2 रन आउट के मौके भी हाथ से जाने पड़े।
IND vs PAK: पाकिस्तान ने बनाया मजबूत स्कोर
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 171 रन का स्कोर खड़ा किया। साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, लेकिन उन्होंने अहम रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
साहिबजादा फरहान ने लगाया अर्धशतक
इस मुकाबले में पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ग्रुप स्टेज में भी उनका फॉर्म अच्छा था और अब लगातार भारत के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने इसे बरकरार रखा। उन्होंने मात्र 45 गेंदों में 58 रन बनाकर टीम को मजबूती दी।