भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारत में विरोध के स्वर तेज हैं, लेकिन बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने टीम इंडिया के माहौल के बारे में बताया है।
IND vs PAK मैच बायकॉट की मांग के बीच कैसा है टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल? कोच ने किया बड़ा खुलासा

IND vs PAK, Team India Environment: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला अब बस एक दिन दूर है। 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। हालांकि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले भारत में इस मैच का जमकर विरोध हो रहा है।
दरअसल, हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष लोगों की हत्या के बाद पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और आक्रोश बढ़ गया है। फैंस और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स तक का कहना है कि भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट सहित हर रिश्ता तोड़ देना चाहिए। सोशल मीडिया पर लगातार इस मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही है।
IND vs PAK: टीम इंडिया का माहौल कैसा है?
विवाद और बहस के बीच टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने ड्रेसिंग रूम के माहौल पर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा “हमारा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है। भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा प्रतिस्पर्धी होता है और रविवार का मैच भी ऐसा ही होगा। खिलाड़ी मैदान पर जाकर सिर्फ क्रिकेट पर ही फोकस करते हैं।”
IND vs PAK: प्रचंड जीत के साथ आगाज
भारत ने एशिया कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत की। यूएई को 57 रन पर ढेर कर टीम इंडिया ने सिर्फ 27 गेंदों में टारगेट का पीछा करते हुए 93 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत से सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम का आत्मविश्वास चरम पर है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने भी ओमान को मात देकर विजयी शुरुआत की है। ऐसे में दुबई में होने वाला यह मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है।
IND vs PAK: सैमसन के बैटिंग ऑर्डर पर संकेत
बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी कोच कोटक ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाज और नंबर-3 लगभग तय हैं, लेकिन इसके बाद का बैटिंग ऑर्डर लचीला रहेगा।“हर बल्लेबाज किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार है। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी किसी भी स्थिति में पारी को खत्म करने की क्षमता रखते हैं।”
Read more: BAN vs SL: श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की Playing XI