IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस हाई-वोल्टेज क्लैश से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है।
IND vs PAK: क्या पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में होगी टीम इंडिया? कप्तान सूर्यकुमार यादव का चौंकाने वाला जवाब

Suryakumar Yadav on IND vs PAK Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने लगातार तीनों मुकाबले जीतकर अजेय रहते हुए सुपर-4 में प्रवेश किया है। टीम का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को दुबई में ओमान के खिलाफ हुआ था, जहां भारत ने दमदार जीत दर्ज की।
इस मुकाबले (IND vs PAK) में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और लगभग सभी बल्लेबाजों को अपने हाथ आज़माने का मौका मिला। हालांकि अब भारतीय टीम का पूरा ध्यान रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-4 के बड़े मुकाबले पर है। इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत से पहले सूर्यकुमार यादव ने भी बड़ा बयान दिया है, जिस पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।
IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने दबाव पर दिया करारा जवाब
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मुकाबले से पहले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम पूरी तरह से तैयार है और खिलाड़ियों पर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं है। उन्होंने साफ किया कि टीम एक समय में एक ही मैच पर ध्यान दे रही है।
सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारी तैयारी इस टूर्नामेंट में आते हुए काफी अच्छी रही है और अब तक तीनों मुकाबले अच्छे गए हैं। हम सिर्फ उन अच्छी चीजों पर फोकस कर रहे हैं, जो हमारे हाथ में हैं। हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि पिछला मैच अच्छा गया तो आगे भी सब आसान होगा। हमें हर मैच में नई शुरुआत करनी होगी और जो टीम बेहतर खेलेगी, वही जीतेगी।”
IND vs PAK: भारतीय टीम ने स्टाइल में जीता था पिछला मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज मुकाबला (IND vs PAK) 14 सितंबर को दुबई में खेला गया था। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी।
टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 127 रनों पर समेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज़ दिखाया और महज़ 15.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया था। यह जीत भारत के आत्मविश्वास को और मजबूत करने वाली रही।
READ MORE HERE: