IND vs PAK: एशिया कप के बाद अब भी सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान को दिखा रहे है नीचा, सोशल मीडिया पर उनका बयान वायरल हो रहा है।
IND vs PAK: एशिया कप के बाद सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को फिर दिखाया नीचा, इस बार पड़ोसियों को लगेगी तीखी मिर्च

Suryakumar Yadav on IND vs PAK: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले ही माहौल गर्मा गया है। कोलंबो में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले भारतीय T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे पाकिस्तान को फिर “मिर्ची” लगना तय है। सूर्या ने एशिया कप के दौरान भी इसी तरह की बात कही थी, और अब महिला वर्ल्ड कप में भी उन्होंने वही तंज दोहरा दिया है।
IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने फिर दिखाया नीचा
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के इस मुकाबले से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। इसमें उन्होंने कहा “मैं फिर से कहूंगा कि राइवलरी तब होती है जब मुकाबला कांटे का हो। 11-0 कोई राइवलरी नहीं है। अगर हमारी महिला टीम अच्छा क्रिकेट खेलती रही तो ये 12-0 हो जाएगा।”

उनके इस बयान के बाद पाकिस्तानी फैंस में हलचल मच गई है। सूर्या इससे पहले एशिया कप के दौरान भी ऐसा ही बोल चुके थे। “आप लोग इसे राइवलरी क्यों कहते हैं? राइवलरी तब होती है जब दोनों टीमें बराबरी पर हों। 10-0, 10-1 जैसे आंकड़े देखकर तो अब इसे मुकाबला कहना भी मुश्किल है।”
IND vs PAK: भारतीय महिला टीम का दबदबा कायम
वनडे फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 11 मैचों में एक भी हार नहीं झेली है। सभी मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है।महिला वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने आई हैं हर बार नतीजा भारत के पक्ष में रहा है।
Read more: IND vs PAK: क्या हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से मिलाया हाथ? वर्ल्ड कप में दोनों की भिड़ंत