सुपर-4 में IND vs PAK मैच से पहले बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर ने कही ऐसी बात, पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय; क्या बोले पूर्व क्रिकेटर?

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने बड़ी सलाह दी है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 19 Sep 2025, 06:11 PM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 06:47 PM

Sunil Gavaskar on Jasprit Bumrah: भारत एशिया कप 2025 में अपने अगले मुकाबले में ओमान से भिड़ने वाला है, लेकिन फैंस और एक्सपर्ट्स की नजरें पहले से ही रविवार को होने वाले सुपर-4 के हाईवोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर टिक चुकी हैं।

ग्रुप स्टेज में भारत पहले ही पाकिस्तान को मात दे चुका है, ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि टीम इंडिया को इस बार भी विरोधी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए, लेकिन जसप्रीत बुमराह को आराम देना जरूरी है।

IND vs PAK: Sunil Gavaskar ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने साफ कहा कि भारत को बुमराह को न सिर्फ ओमान के खिलाफ, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मुकाबले से भी बाहर रखना चाहिए। उनका तर्क है कि अगर भारत फाइनल (28 सितंबर) में उतरता है तो वहां बुमराह का फ्रेश और फिट रहना बेहद अहम होगा।

Jasprit Bumrah got an early wicket, UAE vs India, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 10, 2025

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एशिया कप के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत में कहा "मेरा मानना है कि बुमराह को आराम दिया जाना चाहिए, शायद पाकिस्तान मैच से भी। ताकि वह 28 तारीख को होने वाले बड़े मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट रहें। एक बदलाव करना होगा और किसी बेंच खिलाड़ी को शामिल करना होगा, लेकिन बुमराह को आराम मिलना चाहिए।"

IND vs PAK: सूर्या को नीचे और मौका मिले तिलक-संजू को

गावस्कर ने टीम की बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी अहम सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुद को नीचे भेजना चाहिए और तिलक वर्मा को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि संजू सैमसन को भी मिडिल ऑर्डर में पर्याप्त समय मिलना चाहिए।

Jasprit Bumrah at a training session, Dubai, September 16, 2025

गावस्कर कहा "मुझे लगता है कि भारत को वही ओपनिंग जोड़ी बरकरार रखनी चाहिए। लेकिन नंबर तीन पर सूर्यकुमार की जगह तिलक वर्मा को भेजा जा सकता है, ताकि उन्हें क्रीज पर टिकने का समय मिले। साथ ही संजू सैमसन को भी बल्लेबाजी का मौका दिया जाना चाहिए। यह सिर्फ पाकिस्तान मैच की तैयारी नहीं, बल्कि आगे श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के मैचों के लिए भी बल्लेबाजों को तैयार करने का मौका होगा।"

Read More Here:

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

Follow Us Google News