IND vs PAK: 2026 में कितनी बार आमने-सामने होंगे कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान? जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs PAK: पिछला साल भारतीय फैंस के लिए यादगार रहा। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप दोनों में दबदबा बनाया। अंडर-19 एशिया कप फाइनल में हार को छोड़कर, भारतीय क्रिकेट टीमों ने हर फॉर्मेट में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखा। अब ये देखना बाकी है कि 2026 में कौन सी टीम अपनी बादशाहत कायम करेगी।

iconPublished: 02 Jan 2026, 04:24 PM
iconUpdated: 02 Jan 2026, 04:28 PM

IND vs PAK 2026 Schedule: क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भावनाओं का सैलाब होता है। साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप के दौरान दोनों देशों के बीच कई रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलीं।

अब साल 2026 भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। इस साल सीनियर पुरुष टीम से लेकर महिला टीम और जूनियर स्तर तक, कई मौकों पर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे।

2026 में IND vs PAK मैच कितनी बार खेला जाएगा?

मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026

2026 का सबसे बड़ा टूर्नामेंट, आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप, भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करेंगे। भारतीय टीम अपने ज्यादातर मैच अपने देश में खेलेगी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उसका ग्रुप स्टेज मैच पड़ोसी देश श्रीलंका में होगा। ये मैच 15 फरवरी, 2026 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल या फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं, तो फैंस एक और बहुत ज़्यादा इंतजार वाले "मेगा-मैच" के गवाह बन सकते हैं।

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026

भारतीय महिला टीम, जिसने वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपनी काबिलियत साबित की थी, अब टी20 फॉर्मेट में अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के मकसद से इंग्लैंड जाएगी। इस टूर्नामेंट में 14 जून, 2026 को बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक मैच होगा। दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे इस बात की भी पूरी संभावना है कि लीग स्टेज के बाद वे नॉकआउट स्टेज में एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026

जूनियर क्रिकेट में, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। इसका मतलब है कि दोनों टीमें लीग स्टेज या सुपर सिक्स स्टेज में एक-दूसरे का सामना नहीं करेंगी। क्रिकेट फैंस को उनके बीच मैच देखने के लिए सेमी-फाइनल या फाइनल तक इंतजार करना होगा।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?