IND vs PAK: जो खिलाड़ी बुमराह को लगाने वाला था 6 बॉल पर 6 छक्के, हार्दिक पांड्या ने उसे किया चलता, बिना खाता खोले हुए आउट

IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह को लगातार 6 छक्के लगाने का सपना देखने वाला बल्लेबाज भारत के खिलाफ हार्दिक पांड्या की पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गया।

iconPublished: 14 Sep 2025, 08:07 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 08:29 PM

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के अपने-अपने प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी हैं।

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज सैम अयूब का विकेट शून्य के स्कोर पर ही गंवा दिया। हार्दिक पांड्या की पहली ही गेंद पर अयूब कैच आउट हो गए, जिसे जसप्रीत बुमराह ने लपका। वे शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवा बैठे।

IND vs PAK: शून्य पर आउट हुए सैम अयूब

भारत की ओर से पहला ओवर हार्दिक पांड्या ने डाला। उनकी पहली ही गेंद वाइड रही, लेकिन दूसरी गेंद उन्होंने शॉर्ट पिच फेंकी जिसे सैम अयूब ने हवा में खेलने का प्रयास किया। हालांकि शॉट सीधा पॉइंट पर खड़े हार्दिक पांड्या के हाथों में चला गया और वह गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान ने सिर्फ 1 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया।

Saim Ayub wearing a green cricket uniform and helmet, walking on a cricket field. A crowd of spectators is visible in the background. Text overlay shows

IND vs PAK: भारतीय टीम की दमदार शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में शानदार शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की हालत पहले ही ओवर से खराब हो गई। हार्दिक पांड्या ने शुरुआती झटका दिया, वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी जल्द ही दूसरा विकेट चटका कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।

खबर अपडेट की जा रही है!

Read more: पाकिस्तान क्रिकेट बर्बादी की राह... IND vs PAK मुकाबले से पहले योगराज सिंह ने सलमान आगा कंपनी को धोया, कह डाली बड़ी बात

Varun Chakravarthy लेंगे पाकिस्तान से बदला, 2021 में जो काम रह गया अधूरा; एशिया कप 2025 में होगा पूरा!

Follow Us Google News