IND vs PAK: साहिबजादा फरहान की घटिया हरकत, भारत के खिलाफ फिफ्टी लगाकर दिखाई 'बंदूक'; रिएक्शन वायरल

IND vs PAK: भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने अर्धशतक पूरा करने के बाद गन सेलिब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

iconPublished: 21 Sep 2025, 10:12 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs PAK, Sahibzada Farhan Celebration: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला दुबई स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी हरकतों से फिर से सुर्खियों में भारत के खिलाफ दबाव भरे मैच में सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने मात्र 34 गेंद में अर्धशतक लगाया।

उन्होंने अर्धशतक पूरा कर ऐसा सेलिब्रेशन किया, जिसने भारतीय फैंस को भड़का दिया। पचास रन पूरे करने के बाद फरहान ने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़े हुए सेलिब्रेट किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय फैंस को ये बिलकुल पसंद नहीं आया है।

IND vs PAK: साहिबजादा फरहान ने किया घटिया जश्न

अक्षर पटेल के खिलाफ भारत के खिलाफ इस मुकाबले में 10वें ओवर की तीसरे गेंद पर छक्का मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक का जश्न बनाते हुए उन्होंने बल्ले को बंधूक में तब्दील कर गोली चलाते हुए जश्न मनाया जिसके तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे है।

Sahibzada Farhan and another player in green Pakistan cricket uniforms holding bats on a field. A large crowd is visible in the background, with some wearing blue and others in green. Advertisements for DP World and other brands are on a banner behind them.

IND vs PAK: फैंस कर रहे है आलोचना

भारतीय फैंस ने उनके इस व्यवहार को बेहद घटिया और अनुचित करार दिया, खासकर ऐसे समय में जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश में संवेदनशीलता बनी हुई है। वहीं, पाकिस्तानी फैंस उनके इस सेलिब्रेशन की तारीफ कर रहे हैं।

IND vs PAK: भारत के खिलाफ फॉर्म में है फरहान

एशिया कप में भारत के खिलाफ फरहान का प्रदर्शन लगातार जारी है। ग्रुप स्टेज में उन्होंने भारत के खिलाफ 40 रन बनाए थे और अब अगले ही मुकाबले में दमदार फिफ्टी जड़ी। इस अर्धशतक में अभिषेक शर्मा का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने मैच के पहले ही ओवर में फरहान का कैच टपका दिया था। उस समय फरहान का खाता भी खुला नहीं था। इस फिफ्टी तक फरहान को कुल तीन जीवनदान मिले। दो कैच अभिषेक शर्मा ने छोड़े, जबकि एक कैच कुलदीप यादव ने भी टपका दिया।

Sahibzada Farhan got Pakistan off to a quick start, India vs Pakistan, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 21, 2025

2018 में किया था डेब्यू

साहिबजादा फरहान ने टी20 इंटरनेशनल में साल 2018 में डेब्यू किया था, लेकिन शुरुआती तीन मैचों में कमजोर प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। छह साल बाद 2024 में उन्होंने पाकिस्तानी टीम में वापसी की। वापसी के बाद उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, लेकिन उन्हें लगातार ओपनिंग के मौके मिलते रहे हैं।

Read more: IND vs PAK: मैच शुरू होते ही पाकिस्तान ने किया ड्रामा, फालतू में मुकाबले में करवाई देरी

IND vs PAK No Handshake: एशिया कप सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान ने टॉस के वक्त नहीं मिलाया हाथ, हक्का बक्का हुए पाक कप्तान

Follow Us Google News