एशिया कप 2025 फाइनल से पहले नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट, भारत-पाक कप्तान नहीं मिलाएंगे हाथ

IND vs PAK: एशिया कप 2025 फाइनल से पहले भारत और पाकिस्तान के कप्तान ऑफिशियल फोटोशूट और हाथ मिलाने से बचेंगे। दोनों टीमों के बीच तनाव बढ़ा, अब फाइनल में देखने को मिलेगा असली मुकाबला।

iconPublished: 27 Sep 2025, 07:53 PM
iconUpdated: 27 Sep 2025, 07:59 PM

IND vs PAK Captain Photoshoot: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला अब बस एक कदम दूर है। 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम इस हाई-वोल्टेज फाइनल का गवाह बनेगा। शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट में दोनों देशों की टीमें न केवल क्रिकेट बल्कि मैदान के बाहर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

इस मुकाबले से पहले अब एक नई खबर सामने आई है, जो इस तनाव को और हवा दे सकती है। दोनों ही कप्तानों का इस फाइनल मुकाबले से पहले फोटोशूट नहीं हुआ है जिसको लेकर अभी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।

IND vs PAK: कप्तानों का नहीं हुआ फोटोशूट

सूत्रों के मुताबिक, भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा इस फाइनल से पहले किसी भी तरह का ऑफिशियल फोटोशूट नहीं कराएंगे। इतना ही नहीं, टॉस के समय और मैच के बाद दोनों कप्तानों के हाथ न मिलाने की भी जानकारी सामने आई है। यह परंपरा पहले भी टूटी थी, जब ग्रुप स्टेज और सुपर-4 मुकाबलों में भी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी थी।

Suryakumar Yadav, Salman Ali Agha Reignite Row, Do Not Shake Hands At Toss During India-Pakistan Rematch | Cricket News

IND vs PAK: मैदान पर बढ़ता तनाव

सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत के दौरान तनाव अपने चरम पर पहुंच गया था। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसका असर दर्शकों तक भी पहुंचा। यही नहीं, रऊफ और उनके साथी साहिबजादा फरहान को भीड़ को उकसाने वाले इशारों की वजह से आईसीसी ने सजा सुनाई थी। रऊफ पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगा, जबकि फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी सेना को श्रद्धांजलि देने पर मैच फीस का 30% जुर्माना भरना पड़ा था।

Fact Check: Did India captain Suryakumar Yadav refuse to shake Pakistan captain Salman Agha's hand?

IND vs PAK: पाकिस्तान को दो बार दी है मात

भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को दोनों बार हराया है। सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया अब फाइनल में तीसरी जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर उतरेगी। हालांकि, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस टीम के लिए चिंता का सबब है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक ओवर फेंका था और उसके बाद मैदान से बाहर चले गए। ऐसे में सवाल यही है कि दुबई में होने वाले इस महामुकाबले में भारत की हैट्रिक होगी या पाकिस्तान अपनी हार का बदला ले पाएगा।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

Follow Us Google News