IND vs PAK: मैच के बीच मैदान छोड़कर भागे पाकिस्तानी, घनघोर बेइज्जती का शिकार हुए भारत के दुश्मन; देखें SPORTS YAARI का VIDEO

IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन को देखकर कई पाकिस्तानी फैंस मैच खत्म होने से पहले ही स्टेडियम छोड़कर लौटने लगे।

iconPublished: 14 Sep 2025, 11:27 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 11:34 PM

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया।

टीम इंडिया ने इस मैच में ऑलराउंड खेल दिखाया और लगभग एकतरफा अंदाज़ में पाकिस्तान को मात दी। मुकाबले के दौरान हालात ऐसे बने कि पाकिस्तानी फैंस ने बीच मैच में ही उम्मीदें छोड़ दीं और कई दर्शक स्टेडियम से वापस लौटने लगे।

IND vs PAK: पाकिस्तानी फैंस मैदान छोड़कर भागे

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें पूरी तरह धूल चटा दी। टीम इंडिया के दबदबे और शानदार खेल को देखकर पाकिस्तानी फैंस ने पहले ही हार मान ली और मैच खत्म होने से पहले ही स्टेडियम से बाहर निकलने लगे।

VS 2SportsYaarionXDubaiSeViralSceneIndianDominationDekhPakistaniFansbeechmatchmeinStadiumChhodBhaageINDvsPAKAsiaCup2025Reportslakshit1601fromDubaihttpstcoHBJEGUR9QCX 0 03

सोशल मीडिया पर स्पोर्ट्स यारी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें साफ दिखाई दे रहा है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से पाकिस्तानी दर्शक निराश होकर वापस लौट रहे हैं। मैच समाप्त होने से पहले ही फैंस का मैदान छोड़ना पाकिस्तान की हार की हताशा को बखूबी दर्शाता है।

IND vs PAK: भारत ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

एशिया कप 2025 के इस मुकाबले (IND vs PAK) में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम की शुरुआत खराब रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। आखिर में शाहीन अफरीदी की तेज़तर्रार पारी ने स्कोर को 129 रन तक पहुंचाया।

Kuldeep Yadav finished with 3 for 18, India vs Pakistan, Asia Cup, Dubai, September 14, 2025

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक बार फिर दमदार शुरुआत की। शुभमन गिल जल्दी आउट हुए, लेकिन अभिषेक शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। उनके अलावा तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के अहम योगदान की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला आसानी से 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Read more: IND vs AUS: BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, रजत पाटीदार और तिलक वर्मा बने कप्तान; रोहित-कोहली नहीं

Varun Chakravarthy लेंगे पाकिस्तान से बदला, 2021 में जो काम रह गया अधूरा; एशिया कप 2025 में होगा पूरा!

Follow Us Google News