IND vs PAK: भारत के खिलाफ पूरे तरीके से फ्लॉप हो गए पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा। 12 गेंदों का सामना करते हुए बनाए सिर्फ 3 रन।
IND vs PAK: भारत के सामने बुरी तरह 'थर्राए' सलमान आगा, 12 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट; पाक कप्तान ने T20I को बनाया टेस्ट

IND vs PAK, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि दोनों टीमें केवल ऐसे बड़े टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होती हैं।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पाकिस्तान ने शुरूआती विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। सलमान अली आगा ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की, मगर उनकी बल्लेबाज़ी भी फीकी रही और वे टीम को मजबूत स्थिति में नहीं पहुंचा सके।
IND vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा हुए फ्लॉप
पाकिस्तान ने इस मुकाबले (IND vs PAK) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। शुरुआती विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद फखर ज़मान ने कुछ समय तक पारी संभालने की कोशिश की, मगर वे भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए।
ऐसे हालात में कप्तान सलमान आगा से टीम को संभालने की उम्मीद थी। हालांकि, वे पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 3 रन ही बना पाए। रन गति बढ़ाने की कोशिश में वे लगातार दबाव में दिखे और अंततः अपना विकेट गंवा बैठे। उनकी पारी के नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान और गहरे संकट में फंस गया।
IND vs PAK: भारतीय टीम का रहा दबदबा
पाकिस्तान के खिलाफ इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार शुरुआत की। पहले ही ओवरों में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया और शुरुआती दो ओवरों में ही दो विकेट चटका लिए।
इसके बाद भारतीय स्पिनरों ने मोर्चा संभाला और अपनी सटीक गेंदबाज़ी से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। नतीजा यह रहा कि विकेट लगातार गिरते रहे। इस खबर के लिखे जाने तक पाकिस्तान की हालत नाजुक हो चुकी थी। टीम ने 15 ओवर में सिर्फ 78 रन बनाए और अपने 5 अहम विकेट गंवा दिए थे। भारतीय गेंदबाज़ी का दबदबा पूरी तरह हावी नजर आया।