IND vs PAK: एशिया कप राइजिंग स्टार्स के छठे मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को दमदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से मात दे दी है।
वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी पर पाक ने फेरा पानी, पाकिस्तान शाहीन्स ने इंडिया ए को 8 विकेट से हराया
IND vs PAK, Rising Star Asia Cup: राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे, जहां पाकिस्तान ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया को 8 विकेट से मात दी। पूरे मैच में पाकिस्तान ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में भारतीय खिलाड़ियों पर पूरी तरह बढ़त बनाए रखी। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने गेंदबाजी चुनी और भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत के बावजूद दबाव में ला दिया।
शुरुआत में भारतीय टॉप ऑर्डर ने रन जरूर बटोरे, लेकिन पाक गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करते हुए पूरी टीम को मात्र 136 रन पर ऑल आउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने बिना किसी हड़बड़ी के ताबड़तोड़ खेल दिखाया। टीम ने 13.2 ओवर में ही स्कोर का पीछा कर लिया और 8 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।
IND vs PAK: पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीता मुक़ाबला
इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसका फायदा उन्हें शुरुआत में नहीं मिला क्योंकि टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की थी। वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज़ में रन बटोरते हुए भारतीय पारी को रफ्तार दी। लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी अचानक लड़खड़ा गई और टीम लगातार विकेट खोती रही। नतीजा यह रहा कि भारत निर्धारित 20 ओवर भी पूरा नहीं खेल पाया और 136 रन पर ऑल आउट हो गया।

IND vs PAK: पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता मुकाबला
भारत के दिए गए 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बेहद सधी हुई शुरुआत की। टीम के ओपनर माज सदाकत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 79 रन ठोके और टीम को आराम से मैच जिता दिया। उनके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने भी परिस्थिति के हिसाब से अहम योगदान दिया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने यह मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया।

IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी ने खेली ताबड़तोड़ पारी
भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी इस तेजतर्रार पारी ने भारत को मजबूत शुरुआत तो दिलाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा सके।
खबर अपडेट की जा रही है।