IND vs PAK: एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की जमकर बेइज़्ज़ती हो रही है।
दुबई में भारत ने की पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, क्यों पूरी दुनिया में हो रही थू-थू? 5 पॉइंट्स में समझें पूरा मामला

Table of Contents
एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। दुबई के मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज़ में जीत अपने नाम की। जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट की जमकर इंटरनेशनल बेइज़्ज़ती हो रही है। आइए इसे विस्तार में समझते है।
IND vs PAK: पाकिस्तान को 7 विकेट से शर्मनाक हार
एशिया कप 2025 के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजी और बल्लेबाजी के सामने पूरी तरह बिखर गई। पहले बल्लेबाजों ने निराश किया और फिर गेंदबाज भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी और क्रिकेट जगत में उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
IND vs PAK: भारत ने नहीं किया हैंडशेक
एशिया कप 2025 में भारत से मिली 7 विकेट की हार के बाद पाकिस्तान टीम के लिए हालात और शर्मनाक हो गए। मैच के बाद सामान्य तौर पर होने वाले हैंडशेक को भारतीय खिलाड़ियों ने नकार दिया। जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गए। पूरी भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आई। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा कि वे हाथ नहीं मिलाना चाहते थे।
IND vs PAK: पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आए सलमान आगा
पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा भी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नज़र नहीं आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों के हैंडशेक न करने से नाराज़ होकर उन्होंने यह फैसला लिया। उनकी जगह सिर्फ शाहीन अफरीदी ही मौजूद थे। इस वजह से आगा को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी।
IND vs PAK: सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पाक टीम
आसान हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही है। भारतीय फैंस ने पड़ोसी मुल्क की हार को लेकर मज़ाक उड़ाते हुए तरह-तरह के मीम्स बना डाले।
IND vs PAK: आईसीसी में दर्ज कराई शिकायत
पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों और मैच रेफरी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है। टीम का आरोप है कि भारत ने ‘स्पोर्ट्समैन स्पिरिट’ का पालन नहीं किया। पाकिस्तानी बोर्ड ने आईसीसी से मैच रेफरी को हटाने की मांग भी की है।
Read more: 'नो हैंडशेक' पॉलिसी पर BCCI का रुख साफ, सुपर-4 IND vs PAK में भी यही कदम दोहराएगी टीम इंडिया!