IND vs PAK No Handshake: एशिया कप सुपर-4 में भी भारत-पाकिस्तान ने टॉस के वक्त नहीं मिलाया हाथ, हक्का बक्का हुए पाक कप्तान

IND vs PAK No Handshake: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में दूसरा मुकाबला आज (21 सितंबर, रविवार) भारत और पाकिस्तान के बीच है। मुकाबले से पहले एक बार फिर दोनों टीमों के कप्तानों हाथ नहीं मिलाया।

iconPublished: 21 Sep 2025, 07:55 PM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 07:58 PM

IND vs PAK No Handshake in Asia Cup 2025 Super-4: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में दूसरा मुकाबला आज (21 सितंबर, रविवार) भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) है। मुकाबले से पहले एक बार फिर दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया। लेकिन इस बार पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का रिएक्शन देखने वाला था।

टॉस के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिक्का उच्छाला, जिस पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कॉल किया। टॉस के बाद सूर्या टॉस और प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करने चले गए। इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान का रिएक्शन वायरल हो गया।

सलमान आगा का रिएक्शन वायरल (IND vs PAK)

टॉस के बाद जैसे ही सूर्या बात करने के लिए गए, वैसे ही सलमान आगा ने दूसरी तरफ मुंह करके खडे़ हो गए और उन्होंने सूर्यकुमार यादव ने एक पल को भी नहीं देखा। सलमान का यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

टॉस के बाद भी बगैर हाथ मिलाए लौटे दोनों कप्तान (IND vs PAK)

किसी भी क्रिकेट मैच में अक्सर दोनों टीमों के कप्तान टॉस फिंकने के बाद हाथ मिलाते हैं और उसके बाद टॉस और प्लेइंग इलेवन को लेकर बात करते हैं। लेकिन इस मैच में दोनों कप्तानों ने ना तो टॉस फिंकने के बाद और ना ही टॉस के बाद वापस लौटते वक्त हाथ मिलाया।

लीग स्टेज मैच के बाद भी नहीं मिलाया था हाथ

लीग स्टेज में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी और फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। सुपर-4 के मुकाबले में भी भारत की तरफ से यही रवैया देखने को मिल रहा है।

मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Read more: Yashasvi Jaiswal: एशिया कप के बीच यशस्वी जायसवाल ने की शाहीन अफरीदी की बेइज्जती! तस्वीर देख हंस पड़ेंगे आप

IND vs PAK: अभिषेक शर्मा नहीं... सुपर-4 में ये खिलाड़ी लगाएगा पाकिस्तान की 'लंका', कोहली की कमी का नहीं होगा एहसास

Follow Us Google News