IND vs PAK: मोहसिन नकवी करेंगे एशिया कप 2025 ट्रॉफी प्रेजेंट, जानें क्या होगा भारत का रुख

एशिया कप 2025 फाइनल में मोहसिन नकवी करेंगे ट्रॉफी प्रेजेंट। टीम इंडिया की खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिला रहे, ऐसे में ट्रॉफी जीतने के बाद क्या होगा, यह बड़ा सवाल बन गया है।

iconPublished: 27 Sep 2025, 10:25 PM
iconUpdated: 27 Sep 2025, 10:31 PM

IND vs PAK, Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का फाइनल अब बस एक कदम दूर है और इस बार मुकाबला इतिहास रचने वाला है। 41 साल बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। टीम इंडिया ने अब तक छह मैचों में छह जीत दर्ज कर खिताब की प्रबल दावेदार बनने का संकेत दे दिया है।

लेकिन फाइनल के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि अगर भारत जीतता है तो कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप की ट्रॉफी किसके हाथ से लेंगे? एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ही विजेता कप्तान को ट्रॉफी सौंपेंगे।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिला हाथ

ट्रॉफी प्रेजेंटेशन को लेकर पहले ही हलचल शुरू हो गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी भारतीय खिलाड़ी इसी स्टैंड पर रहे। मैच खेला लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से ना तो हाथ मिला और ना ही बातचीत हुई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब खिलाड़ियों के बीच इतनी दूरी है, तो ट्रॉफी मोहसिन नकवी के हाथ से लेने के बाद भारतीय टीम का क्या रुख होगा।

PCB Chief Mohsin Naqvi Issues Order To His Office Not To Make Statements On India's Participation In Champions Trophy | Cricket News

Mohsin Naqvi ने क्या कहा?

एसीसी की वेबसाइट के अनुसार, मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने फाइनल के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि वह विजेता कप्तान को ट्रॉफी देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट क्रिकेट फैंस के लिए ऐतिहासिक होगा और वह प्रेजेंटेशन को सुचारू रूप से कराना चाहते हैं।

ट्रॉफी जीत के बाद क्या होगा?

इस बयान के बाद अब ध्यान भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया पर है। सवाल यह है कि ट्रॉफी जीतने के बाद मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को किनारे करके विजेता टीम प्रेजेंटेशन कैसे संभालेगी। बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब फैंस की निगाहें इस फाइनल पर हैं कि मैदान पर न केवल क्रिकेट बल्कि प्रेजेंटेशन में भी इतिहास कैसे रचा जाता है।

READ MORE HERE:

एशिया कप 2025 फाइनल से पहले नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट, भारत-पाक कप्तान नहीं मिलाएंगे हाथ

‘वें जरूरी है…’ रवि अश्विन ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया बैक, बोले फाइनल में होना जरूरी