IND vs PAK: फिर ट्रॉफी को लेकर होगा विवाद? भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के बीच मोहसिन नकवी की एंट्री

भारत और पाकिस्तान के अंडर-19 एशिया कप फाइनल में एसीसी और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की मौजूदगी चर्चा में है। सीनियर एशिया कप में हुए ट्रॉफी विवाद के बाद एक बार फिर पुरस्कार समारोह पर सभी की निगाहें होने वाली है।

iconPublished: 21 Dec 2025, 01:01 PM
iconUpdated: 21 Dec 2025, 01:12 PM

Trophy Controversey again in IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हमेशा से हाई-वोल्टेज रहा है, लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ मैदान के खेल तक सीमित नहीं है। अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों की टक्कर से पहले एक बार फिर ट्रॉफी प्रेजेंटेशन को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है।

दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी की मौजूदगी ने माहौल को और संवेदनशील बना दिया है। बीते कुछ टूर्नामेंट्स में ट्रॉफी सेरेमनी को लेकर जो कुछ हुआ, उसे देखते हुए फाइनल के बाद का दृश्य भी सबकी नजरों में रहेगा।

IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में मोहसिन नकवी की मौजूदगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहसिन नकवी अंडर-19 एशिया कप फाइनल देखने के लिए दुबई पहुंचने वाले हैं। वह न सिर्फ मुकाबला लाइव देखेंगे, बल्कि टूर्नामेंट के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि वह विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपने की जिम्मेदारी निभा सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने इससे पहले अन्य एशियाई टूर्नामेंट्स में किया था।

Consumed by political ego, reckless Mohsin Naqvi crossed lines and Asia Cup was left to suffer | OneCricket

IND vs PAK: सीनियर एशिया कप में ट्रॉफी को लेकर हुआ था विवाद

सितंबर 2025 में खेले गए सीनियर पुरुष एशिया कप फाइनल के दौरान भी मोहसिन नकवी मौजूद थे। उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, लेकिन ट्रॉफी हैंडओवर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भू-राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय टीम ने औपचारिक ट्रॉफी सेरेमनी में हिस्सा नहीं लिया था और ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय में ही रह गई थी। आज तक वह ट्रॉफी भारतीय टीम को औपचारिक रूप से सौंपी नहीं गई।

Mohsin Naqvi rejects BCCI's demand to hand over Asia Cup trophy, sets new condition: 'If Indian team wants…'

IND vs PAK: राइजिंग स्टार्स एशिया कप में बदला हुआ नजरिया

नवंबर 2025 में दोहा में खेले गए राइजिंग स्टार्स एशिया कप फाइनल में तस्वीर बिल्कुल अलग थी। उस मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन्स ने बांग्लादेश ए को सुपर ओवर में हराया और मोहसिन नकवी को मैदान पर जश्न मनाते हुए ट्रॉफी सौंपते देखा गया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

IND vs PAK: भारत-पाक फाइनल के बाद फिर बढ़ सकती है हलचल

अब अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। ऐसे में मोहसिन नकवी की मौजूदगी और ट्रॉफी प्रेजेंटेशन को लेकर हर कदम पर नजर रहेगी। सीनियर एशिया कप में हुए ‘ट्रॉफी डेडलॉक’ के बाद यह मुकाबला एसीसी अध्यक्ष के लिए एक और कड़ा इम्तिहान साबित हो सकता है।

Read More: 'घर जाओ, नजर उतरवाओ...' टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद किसने दी गिल को ये सलाह? शुभमन को चुभेगी ये बात!

T20 World Cup 2026 शुरू होने से पहले टीम इंडिया पर किसका संकट? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जगजाहिर की कमजोरी

अभिषेक शर्मा से लेकर हर्षित राणा तक, ये 5 खिलाड़ी पहली बार T20 World Cup 2026 में दिखाएंगे दम!