IND vs PAK: भारत-पाक मुकाबले में रह गए सिर्फ 4 दिन, लेकिन अब तक नहीं बिके टिकट; रिपोर्ट आपको भी कर देगी हैरान!

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाक मुकाबले में अब बस 4 दिन बचे हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि टिकट अब तक बिक नहीं पाए हैं।

iconPublished: 10 Sep 2025, 05:37 PM
iconUpdated: 10 Sep 2025, 05:44 PM

IND vs PAK Match Tickets: एशिया कप 2025 का सबसे प्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अब सिर्फ 4 दिन दूर है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसके टिकट अभी तक बिक नहीं पाए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई है।

गौरतलब है कि पिछले 10 सालों में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। इसलिए दोनों टीमों का आमना-सामना सिर्फ एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) के टूर्नामेंट्स में ही होता है।

IND vs PAK: नहीं बिकी है टिकेट

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच में अब सिर्फ कुछ दिन बचे होने के बावजूद टिकट अभी भी उपलब्ध हैं, जबकि कुछ सीटों की कीमत दो लोगों के लिए 2.5 लाख रुपये तक है। सामान्य तौर पर ऐसे हाई-प्रोफाइल मुकाबलों के टिकट कुछ घंटों में ही बिक जाते हैं, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘उच्च कीमतें और पैकेज्ड टिकटिंग’ के कारण मांग प्रभावित हुई है।

IND vs PAK: महंगी है काफी टिकेट

टिकटिंग वेबसाइट्स पर देखा जाए तो, VIP Suites East में दो सीटों की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये है। वेबसाइट के अनुसार, इस टिकट में "आइल सीटिंग, असीमित खाना और ड्रिंक, पार्किंग पास, VIP क्लब/लॉन्ज एक्सेस और प्राइवेट एंट्रेंस और रेस्टरूम" शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल बॉक्स की कीमत 2.3 लाख रुपये, स्काई बॉक्स 1.6 लाख रुपये और प्लेटिनम लेवल टिकट 75,659 रुपये में उपलब्ध हैं। वहीं, सबसे सस्ती टिकट दो लोगों के लिए करीब 10,000 रुपये में मिल रही है।

Suryakumar Yadav and Pakistani Captain in cricket uniforms stand on a stage. Suryakumar Yadav, wearing a blue India jersey, faces the Pakistani Captain in a green jersey. Other players in orange and blue jerseys are nearby. A backdrop displays

IND vs PAK: हैंडशेक का भी हुआ था विवाद

इस बीच, एशिया कप 2025 के प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव और सलमान आघा की हैंडशेक को लेकर उठे विवाद के पीछे की असली कहानी भी सामने आई है। पत्रकार रुतुराज बोरकाकोटी ने बताया, "मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल देखा। मुझे नहीं लगता कि इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाया जाना चाहिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद एक छोटा सा पल था जब कप्तान मंच छोड़ रहे थे और सूर्यकुमार पीछे की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी सलमान आघा ने उनके हाथ मिलाए।"

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

Follow Us Google News