IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है।
एक बार फिर फैंस में दिखा IND vs PAK मैच का खुमार, टिकट के लिए लगी ऐसी होड़; पलक झपकते क्रैश हो गई बेवसाइट!
Table of Contents
T20 World Cup 2026, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मैच होने वाला है। दोनों देशों के बीच मैचों को लेकर हमेशा ही फैंस में एक्साइटमेंट बनी रहती है। हाल ही में वर्ल्ड कप में उनके मैच की टिकट सामने आई है।
फैंस में इसी बीच जबरदस्त तरीके से क्रेज नजर आ रहा है और सभी में इसकी दीवानगी देखने को मिल रही है। इसी वजह से टिकट आते ही वेबसाइट पूरी तरह से क्रैश हो गई और लोगों को इसी वजह से दिक्कतों का भी सामने करना पड़ा।
IND vs PAK मैच टिकट के लिए मची होड़
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को मैच होना है। इस मुकाबले की टिकट सेल्स का दूसरा चरण 15 जनवरी को शुरू हुआ। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है। इसके लिए जब 15 जनवरी को शाम 7 बजे टिकट लाइव हुई थी, तो बुकमायशो क्रैश हो गया।

IND vs PAK: वेबसाइट हुई क्रैश
इतने सारे लोग वेबसाइट पर साथ आ गए, कि सर्वर में दिक्कतें आ गई। बाद में खबर आई कि रात 9 बजे दोबारा टिकट की बिक्री शुरू होगी। पेमेंट के दौरान तकनिकी समस्याएं बताई जा रही थी। अब वेबसाइट पर ‘कमिंग सून’ लिखा आ रहा है। बता दें कि इस बार ICC ने 100 रूपये से टिकट शुरू की और इसी कारण भारी तादात में फैंस आए।
India and Pakistan will play each other in the 2026 Men's T20 World Cup on February 15 in Colombo, with the full schedule set to be announced by the ICC on Tuesday.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 24, 2025
India and Pakistan will be in a group with the USA, Netherlands and Namibia
Full story: https://t.co/gS6UnPauqQ pic.twitter.com/04gAGoJxHV
टीम इंडिया का T20 World Cup का शेड्यूल
पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स से मैच खेलने वाली है। भारतीय टीम को ग्रुप A में शामिल किया गया है। नीचे उनके सभी मैचों का शेड्यूल है:
- IND vs USA (7 फरवरी 2026 – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
- India vs Namibia (12 फरवरी 2026 – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
- IND vs PAK (15 फरवरी 2026 – आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
- India vs Netherlands (18 फरवरी 2026 – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)