एक बार फिर फैंस में दिखा IND vs PAK मैच का खुमार, टिकट के लिए लगी ऐसी होड़; पलक झपकते क्रैश हो गई बेवसाइट!

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Jan 2026, 02:01 PM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 02:10 PM

T20 World Cup 2026, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 में मैच होने वाला है। दोनों देशों के बीच मैचों को लेकर हमेशा ही फैंस में एक्साइटमेंट बनी रहती है। हाल ही में वर्ल्ड कप में उनके मैच की टिकट सामने आई है।

फैंस में इसी बीच जबरदस्त तरीके से क्रेज नजर आ रहा है और सभी में इसकी दीवानगी देखने को मिल रही है। इसी वजह से टिकट आते ही वेबसाइट पूरी तरह से क्रैश हो गई और लोगों को इसी वजह से दिक्कतों का भी सामने करना पड़ा।

IND vs PAK मैच टिकट के लिए मची होड़

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को मैच होना है। इस मुकाबले की टिकट सेल्स का दूसरा चरण 15 जनवरी को शुरू हुआ। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है। इसके लिए जब 15 जनवरी को शाम 7 बजे टिकट लाइव हुई थी, तो बुकमायशो क्रैश हो गया।

No Handshake Controversy
IND vs PAK

IND vs PAK: वेबसाइट हुई क्रैश

इतने सारे लोग वेबसाइट पर साथ आ गए, कि सर्वर में दिक्कतें आ गई। बाद में खबर आई कि रात 9 बजे दोबारा टिकट की बिक्री शुरू होगी। पेमेंट के दौरान तकनिकी समस्याएं बताई जा रही थी। अब वेबसाइट पर ‘कमिंग सून’ लिखा आ रहा है। बता दें कि इस बार ICC ने 100 रूपये से टिकट शुरू की और इसी कारण भारी तादात में फैंस आए।

टीम इंडिया का T20 World Cup का शेड्यूल

पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स से मैच खेलने वाली है। भारतीय टीम को ग्रुप A में शामिल किया गया है। नीचे उनके सभी मैचों का शेड्यूल है:

  • IND vs USA (7 फरवरी 2026 – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
  • India vs Namibia (12 फरवरी 2026 – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
  • IND vs PAK (15 फरवरी 2026 – आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
  • India vs Netherlands (18 फरवरी 2026 – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)

Read More: T20 World Cup 2026 की तैयारियों में जुटे जसप्रीत बुमराह, बेटे अंगद के साथ प्रैक्टिस का क्यूट VIDEO हो रहा वायरल

Virat Kohli: सिर्फ 7 घंटे की थी विराट कोहली की खुशियां, न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने कुछ घंटों में ही छीना ताज

Virat Kohli: राजकोट में विराट कोहली की सुरक्षा में चूक, फैन ने सिक्योरिटी घेरा तोड़ स्टार क्रिकेटर को लगाया गले; VIDEO