Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 में चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान का सामना 14 सितंबर को होना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने बड़ा दावा कर डाला है।
'किसी को भी हरा सकते हैं...' सलमान आगा एशिया कप में अभी तक नहीं खोल पाए खाता, IND vs PAK मैच से पहले किया बड़ा दावा

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप का 6वां मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। ये मैच 14 सितंबर को होगा। मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने ऐसा दावा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला और पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ। ओमान के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक कैप्टन ने कहा कि उनकी टीम किसी भी टीम को हराने का दम रखती है।
Salman Ali Agha का दावा
12 सितंबर को ओमान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा (Salman Ali Agha) ने कहा, 'हम पिछले 2-3 महीनों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलना है। अगर हम अपनी योजनाओं पर लंबे समय तक अमल कर सकें तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। भारत के खिलाफ शानदार मुकाबला होगा।'

उन्होंने आगे कहा कि बल्लेबाजी में हमें अभी और मेहनत करनी होगी, लेकिन हमारी गेंदबाजी शानदार है। स्पिनरों ने वाकई अच्छी गेंदबाजी की। तीन स्पिनर्स कुछ अलग लेकर आते हैं और सैम अयूब नई और पुरानी दोनों गेंदों से अच्छा प्रदर्शन करते है। यूएई की परिस्थितियों में आपको स्पिन के कई विकल्पों की जरूरत होती है और हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में 4-5 अच्छे स्पिनर हैं।
View this post on Instagram
पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया
एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। इस दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा 1 गेंद पर बिना काता खोले डक आउट हो गए। पाकिस्तान टीम ने जो टारगेट दिया उसके जवाब में ओमान की टीम 16.4 ओवर में केवल 67 रन सिमट गई। जिससे पाकिस्तान 93 रनों से विजयी हुआ।
Read More: PAK vs OMAN: पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत या पाकिस्तान... एशिया कप में किसका पलड़ा भारी? जानिए हेड टू हेड