IND vs PAK: भारतीय खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से किया इनकार, अधर में लटका भारत-पाक मुकाबला?

IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला, भारतीय खिलाड़ियों के बहिष्कार के चलते रद्द किया जा सकता है।

iconPublished: 30 Jul 2025, 04:45 PM
iconUpdated: 30 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस हमले के चलते भारत ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध से दूरी बना ली है, और इसका असर अब क्रिकेट पर भी साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है।

इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ग्रुप स्टेज के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के कारण रद्द कर दिया गया था। अब यही दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने आने वाली हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी इस अहम मुकाबले का भी बहिष्कार कर सकते हैं।

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल हो सकता है रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का सेमीफाइनल 31 जुलाई को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले को खेलने से इनकार कर सकते है जिस वजह से ये मुकाबला रद्द हो सकता है।

मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय टीम के प्रायोजकों में से एक EaseMyTrip ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया। कंपनी के फाउंडर निशांत पिट्टी ने X (पहले ट्विटर) पर एक सार्वजनिक बयान में कहा कि आतंकी गतिविधियों और क्रिकेट को एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता।

Image

पहले भी भारत ने किया था पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार

इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले का बहिष्कार किया था। उस समय कई प्रमुख खिलाड़ियों ने मैच से खुद को अलग कर लिया था, जिनमें शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे नाम शामिल थे। शिखर धवन ने WCL आयोजकों को भेजे गए एक पुराने ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के चलते वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे।

Read more: India vs England: ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing XI घोषित, बेन स्टोक्स हुए बाहर, टीम में हुए 4 बदलाव

Ben Stokes Ruled Out: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, 5वें टेस्ट से पहले कप्तान बेन स्टोक्स हुए बाहर; इस खिलाड़ी को मिली कमान

पिच क्यूरेटर का 'दोगलापन'... गौतम गंभीर से बहस और इंग्लैंड कोच के साथ याराना अंदाज, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Follow Us Google News