IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला, भारतीय खिलाड़ियों के बहिष्कार के चलते रद्द किया जा सकता है।
IND vs PAK: भारतीय खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से किया इनकार, अधर में लटका भारत-पाक मुकाबला?

IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस हमले के चलते भारत ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के संबंध से दूरी बना ली है, और इसका असर अब क्रिकेट पर भी साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है।
इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ग्रुप स्टेज के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के कारण रद्द कर दिया गया था। अब यही दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने आने वाली हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी इस अहम मुकाबले का भी बहिष्कार कर सकते हैं।
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल हो सकता है रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का सेमीफाइनल 31 जुलाई को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी इस मुकाबले को खेलने से इनकार कर सकते है जिस वजह से ये मुकाबला रद्द हो सकता है।
🚨 BIG BREAKING
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) July 30, 2025
World Championship of Legends: 🇮🇳 Indian players REFUSE to play Semi-Final match against Pakistan. [Vipul Kashyap, ANI]
Team India set to BOYCOTT the Semi-Final match against Pakistan in WCL. [Sports Today]
मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय टीम के प्रायोजकों में से एक EaseMyTrip ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया। कंपनी के फाउंडर निशांत पिट्टी ने X (पहले ट्विटर) पर एक सार्वजनिक बयान में कहा कि आतंकी गतिविधियों और क्रिकेट को एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता।
पहले भी भारत ने किया था पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार
इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले का बहिष्कार किया था। उस समय कई प्रमुख खिलाड़ियों ने मैच से खुद को अलग कर लिया था, जिनमें शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे नाम शामिल थे। शिखर धवन ने WCL आयोजकों को भेजे गए एक पुराने ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के चलते वे पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे।