IND vs PAK Match In November: भारत और पाकिस्तान के बीच नवंबर में मुकाबला खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि किस तारीख को यह मैच होगा।
IND vs PAK: नवंबर में इस तारीख को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, वेन्यू से लेकर टाइमिंग तक, नोट कर लीजिए डिटेल
																		IND vs PAK Match In November: भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) खेले जाने वाले क्रिकेट मैच फैंस काफी ज्यादा देखना पसंद करते हैं। कुछ दिन पहले खेले गए 2025 एशिया कप में दोनों टीमों के बीच फाइनल सहित कुल 3 मुकाबले खेले गए थे। तीनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी। अब नवंबर के महीने में एक बार फिर दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी।
तो आपको बता दें कि नवंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया है, जिसमें जितेश शर्मा को कप्तान बनाया गया है। वहीं वैभव सूर्यवंशी भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

कितनी तारीख होगा को होगा मैच? (IND vs PAK)
राइजिंग स्टार्स एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगे, जिसमें इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए भी शामिल है। दोनों के बीच लीग स्टेज का मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का छठा लीग मैच होगा।

किस मैदान पर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
टूर्नामेंट के सभी मुकाबले कतर के दोहा शहर के वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए का मुकाबला भी इसी मैदान पर होगा।
टूर्नामेंट खेले जाएंगे 15 मैच (IND vs PAK)
टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, जबकि खिताबी मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल और सेमीफाइनल सहित टूर्नामेंट कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 12 मुकाबले लीग स्टेज में होंगे। सेमीफाइनल तक टूर्नामेंट में हर दिन 2-2 मैच खेले जाएंगे। बताते चलें कि इंडिया-ए की टीम ग्रुप-बी में शामिल है, जिसमें पाकिस्तान-ए भी है।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया-ए का स्क्वॉड
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (वीसी), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।
Women's World Cup जीतने के बाद भी टीम इंडिया को नहीं मिली असली ट्रॉफी, क्या है इसके पीछे की वजह?