IND vs PAK: रविवार को पाकिस्तान से जीता भारत, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त; 8 विकेट से गंवाया मैच

IND vs PAK: भारतीय पुरुष टीम ने जहां पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार जीत अपने नाम की वही भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

iconPublished: 15 Sep 2025, 12:06 AM
iconUpdated: 15 Sep 2025, 12:25 AM

भारतीय पुरुष टीम इस समय एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है, जहां टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में टीम ने अपने आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) शानदार जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

जहां भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार जीत (IND vs PAK) हासिल की, वहीं दूसरी तरफ ICC महिला विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय महिला टीम ने गवाया मुकाबला

ICC महिला विश्वकप 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज भारतीय महिला टीम के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा दिए गए 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

INDW vs AUSW: भारतीय टीम ने बनाए थे 281 रन

भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की, जहां प्रतीक रावल और स्मृति मंधाना ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। इसके बाद टीम को लगातार विकेटों का सामना करना पड़ा और रन बनाने में रुकावट देखने को मिली।

Harleen Deol changed gears during her half-century, India vs Australia, 1st women's ODI, New Chandigarh, September 14, 2025

भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 58, प्रतीक रावल ने 64 और हरलीन दियोल ने 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम निर्धारित स्कोर तक नहीं पहुँच सकी।

Beth Mooney maintained Australia's momentum, India vs Australia, 1st women's ODI, New Chandigarh, September 14, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मुकाबला

भारतीय महिला टीम द्वारा दिए गए 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यह मुकाबला सिर्फ 2 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फ़ोएब लीचफ़ील्ड ने सर्वाधिक 88 रनों की पारी खेली, वहीं बेथ मूनी ने 77 और अनाबेल सुथरलैंड ने 54 रन बनाए।

Read more: IND vs PAK: भारत के सामने बुरी तरह 'थर्राए' सलमान आगा, 12 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट; पाक कप्तान ने T20I को बनाया टेस्ट

IND vs PAK: मैच से पहले पाकिस्तान के साथ घटा 'मोये-मोये' मोमेंट, नेशनल एंथम की जगह बज गया ये गाना; VIDEO वायरल

Follow Us Google News