IND vs PAK: भारतीय पुरुष टीम ने जहां पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार जीत अपने नाम की वही भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
IND vs PAK: रविवार को पाकिस्तान से जीता भारत, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त; 8 विकेट से गंवाया मैच

Table of Contents
भारतीय पुरुष टीम इस समय एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है, जहां टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में टीम ने अपने आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) शानदार जीत दर्ज की। दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जहां भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार जीत (IND vs PAK) हासिल की, वहीं दूसरी तरफ ICC महिला विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय महिला टीम ने गवाया मुकाबला
ICC महिला विश्वकप 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज भारतीय महिला टीम के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा दिए गए 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
INDW vs AUSW: भारतीय टीम ने बनाए थे 281 रन
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की, जहां प्रतीक रावल और स्मृति मंधाना ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। इसके बाद टीम को लगातार विकेटों का सामना करना पड़ा और रन बनाने में रुकावट देखने को मिली।
भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 58, प्रतीक रावल ने 64 और हरलीन दियोल ने 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम निर्धारित स्कोर तक नहीं पहुँच सकी।
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मुकाबला
भारतीय महिला टीम द्वारा दिए गए 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यह मुकाबला सिर्फ 2 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फ़ोएब लीचफ़ील्ड ने सर्वाधिक 88 रनों की पारी खेली, वहीं बेथ मूनी ने 77 और अनाबेल सुथरलैंड ने 54 रन बनाए।