IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस ने दावा किया है कि एक बार फिर पाकिस्तान में टीवी टूटने वाले है।
IND vs PAK: पाकिस्तान के टीवी टूटेंगे... भारत-पाक फाइनल से पहले महिला फैंस के रिएक्शन वायरल; देखें EXCLUSIVE VIDEO

IND vs PAK, Asia Cup Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। 41 सालों में पहली बार दोनों टीमें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने हैं, और इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है। सुपर-4 और ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से मात दी है। वहीं, फाइनल से पहले स्टेडियम में मौजूद फैंस का पाकिस्तान को लेकर रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
IND vs PAK: पाकिस्तान में फिर टूटेंगे टीवी, भारतीय फैंस का दावा
भारत और पाकिस्तान के फाइनल मुकाबले (IND vs PAK) को देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारी संख्या में फैंस पहुंच रहे हैं। इसी बीच, स्पोर्ट्स यारी के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारतीय फैंस ने फाइनल को लेकर बड़ा दावा किया है।
PAKISTAN KE TV TOOTENGE🤣 #indvspak2025 #AsiaCupFinal pic.twitter.com/dY1tbrQLyG
— Sports Yaari (@YaariSports) September 28, 2025
स्पोर्ट्स यारी के एक्सक्लूसिव वीडियो में दो लड़कियों ने कहा कि इस फाइनल मुकाबले में भारत ही जीत दर्ज करेगा और खिताब अपने नाम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि पहले भी पाकिस्तानी घरों में टीवी टूट चुके हैं और इस बार भी फैंस के घर में टीवी टूटने की संभावना है। इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि शायद पाकिस्तानी फैंस को टीवी चालू करने का मन भी नहीं होगा।
IND vs PAK: भारत का रहा दबदबा, पाकिस्तान पर भारी रहा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। दोनों टीमों ने टी20 में अब तक 15 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में भी दोनों टीमें पहले दो बार आमने-सामने आईं, और हर बार भारतीय टीम ने आसानी से जीत हासिल की। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि इस रिकॉर्ड को देखते हुए भारत-पाकिस्तान की रैवलरी पर चर्चा करना मुश्किल है, क्योंकि टीम इंडिया काफी आगे है और उसका दबदबा साफ नजर आता है।