IND vs PAK: कल फिर होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, जानिए कब, कहां और कैस देखें लाइव?

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ने वाली है। आइए जानते है कब खेला जाएगा ये मुकाबला और आप इसे कहां और कैसे लाइव देख सकते है।

iconPublished: 05 Oct 2025, 12:00 AM
iconUpdated: 05 Oct 2025, 12:12 AM

IND vs PAK, ICC Women's World Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त राइवल्री देखने को मिली थी, जहां दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए थे। अब एक बार फिर यही रोमांच आईसीसी महिला विश्वकप 2025 में देखने को मिलेगा।

आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के छठे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें कोलंबो के मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस हाई-वोल्टेज क्लैश को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि दोनों देशों के बीच की यह क्रिकेट राइवल्री दशकों पुरानी और बेहद रोमांचक रही है। आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

IND vs PAK: कोलंबो में होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के छठे मुकाबले में कोलंबो के मैदान पर आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है, जबकि पाकिस्तान को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मैच में पाकिस्तान पर दबाव होगा, वहीं भारत भी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी।

IND vs PAK: India Women manage six-wicket win over Pakistan to register first victory of T20 World Cup 2024 - myKhel

IND vs PAK: कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला 5 अक्टूबर को आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे होगी। दोनों टीमें इस हाई-वोल्टेज क्लैश में अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगी

A general view across the R. Premadasa stadium, Sri Lanka vs Australia, 1st T20I, Colombo, June 7, 2022

IND vs PAK: कहां और कैसे देखें मुकाबला लाइव

भारतीय और पाकिस्तान महिला टीम के बीच इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव टीवी पर देख सकते हैं। इसके अलावा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी, जिससे आप इसे कहीं से भी ऑनलाइन फॉलो कर सकते हैं।

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम:

मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिद्रा अमीन, रमीन शमिम, अलीया रियाज़, सिद्रा नवाज़ (विकेटकीपर), फातिमा सना (कैप्टन), नतालिया पेरवेज़, डायना बैग, नश्राह संदू, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फ़िकार, एयमान फातिमा, सैदा अरूब शाह, सादफ शमस

भारत महिला क्रिकेट टीम:

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन डोल, हरमनप्रीत कौर (कैप्टन), जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चारानी, राधा यादव, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधती रेड्डी, उमा चेट्री

Read more: 'भारत मेरी मातृभूमि...', पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय नागरिकता लेने पर भी दिया बड़ा बयान!

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने जीते 3 वनडे खिताब, देखें बतौर कप्तान कैसा रहा हिटमैन का रिकॉर्ड