IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है। इस मुकाबले से पहले किस टीम की जीत होगी, इसका खुलासा हो गया है।
IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान, एशिया कप 2025 में किस टीम का पलड़ा भारी? एस्ट्रोलॉजर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का महामुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को हेने वाला है। ये मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले दोनों देश के फैंस बेताब है कि इस बार कौन सी टीम विजेता बनेगी?
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से पहले इस बात की भविष्यवाणी हो चुकी है कि इस मैच का विनर कौन होगा? भारत ने अपने एशिया कप का आगाज यूएई को 9 विकेट से हराकर किया है।
टीम इंडिया का शानदार आगाज
एशिया कप 2025 में सूर्या ब्रिगेड ने टूर्नामेंट का आगाज ठीक उसी तरह किया जिस तरह की फैंस को उम्मीद थी। भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर चारो खाने चित्त कर दिया। यूएई के बाद से भारत का अब अगला मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ होना है। जिससे पहले प्रसिद्ध वैज्ञानिक एस्ट्रोलॉजर ग्रीनस्टोन लोबो ने एशिया कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है।
A dominating show with the bat! 💪
— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
A 9⃣-wicket win for #TeamIndia after chasing down the target in 4.3 overs. 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#AsiaCup2025 | #INDvUAE pic.twitter.com/ruZJ4mvOIV
सूर्या की कुंडली के बारे में क्या बोले एस्ट्रोलॉजर?
Times of India को दिए इंटरव्यू में लोबो ने एशिया कप के विजेता की भविष्यवाणी की। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की ज्योतिषीय कुंडली पर भी प्रकाश डाला, और बताया कि यह सबसे बड़े मंच पर सफलता के लिए उपयुक्त है। लोबो ने कहा, "जब हम टूर्नामेंट जीतने की बात करते हैं, तो विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट की भविष्यवाणी करना वास्तव में आसान होता है। लेकिन यह भविष्यवाणी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि कौन सी टीम आईपीएल या टी20 विश्व कप जीतेगी। और एशिया कप जैसे छोटे टूर्नामेंट की भविष्यवाणी करना और भी मुश्किल है।"

उन्होंने आगे कहा, "सूर्या की कुंडली अद्भुत है। प्लूटो अभी अपनी उच्च राशि में है, नेपच्यून बहुत शक्तिशाली है। ग्रह Z अपने ही भाव में है। ये एक मजबूत संकेत है कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि लोबो ने एक चेतावनी भी दी और उल्लेख किया कि ग्रहों की स्थिति और ज्योतिष के अनुसार, भारत की ऊर्जाए क्षेत्रीय प्रभुत्व की तुलना में वैश्विक उपलब्धियों और विकास को अधिक दर्शाती हैं।
सूर्या या सलमान, किसका पलड़ा रहेगा भारी?
लोबो ने पाकिस्तान के टी20 कप्तान अली आगा को एक "अभूतपूर्व कुंडली" वाला एक छुपे रुस्तम बताया। उन्होंने बताया कि अगर सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान अली आगा के बीच सीधा मुकाबला होता है, तो इस टूर्नामेंट में सलमान अली आगा का पलड़ा भारी रह सकता है।
जीत के साथ भारत की शुरुआत
भारत ने एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत करते हुए यूएई के खिलाफ मैच जीत लिया है और फिलहाल 10.483 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका (ग्रुप ए) में शीर्ष पर है। वहीं, पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर, 2025 को ओमान के खिलाफ करेगा।
IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर आया कपिल देव का बयान, बोले- इसको इतना बड़ा...