Asia Cup 2025: टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी कप्तानों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी, और इसके बाद यह दावा किया गया कि पाकिस्तान और भारत के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाए।
Asia Cup 2025 IND vs PAK: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत-पाक कप्तान ने नहीं मिलाए हाथ, मुकाबले से पहले दिखा टकराव!

Asia Cup 2025, IND vs PAK: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है, जिसमें पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी कप्तानों का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया, जिसमें सभी टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आईं।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी का ध्यान विशेष रूप से भारत और पाकिस्तान के कप्तानों पर था, जो एक-दूसरे के पास नहीं बैठे थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अघा के बीच हैंडशेक नहीं हुआ।
Asia Cup 2025: भारतीय और पाकिस्तानी कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ
एशिया कप 2025 से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी कप्तानों ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। वहीं, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में जो हुआ, उसने सभी का ध्यान खींच लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के समापन के बाद वायरल हो रही तस्वीरों में ऐसा दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तानी और भारतीय कप्तानों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ।
🚨 No HANDSHAKE b/w Indian captain Suryakumar Yadav & Pakistan captain Salman Ali Agha during the Asia Cup Captain's Press Conference.
— IND Cricket & Memes (@INDCricketGuide) September 9, 2025
> If they really wanted to boycott, they should’ve done it earlier — what was the need to create all this drama there? pic.twitter.com/3zsH61xrC2
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही सवाल-जवाब का सिलसिला समाप्त हुआ, वैसे ही पाकिस्तानी कप्तान सलमान अघा एग्जिट गेट की तरफ गए, वहीं सूर्यकुमार यादव राशिद खान से हाथ मिलाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि दोनों कप्तानों ने वास्तव में हाथ नहीं मिलाया।
Asia Cup 2025: 14 सितंबर को महा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच इस एशिया कप 2025 के मुकाबले को लेकर काफी समय से विवाद देखने को मिल रही हैं। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा, जिसकी सभी की निगाहें होंगी।
Asia Cup 2025: भारतीय टीम है तैयार
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की तैयारियों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि भले ही भारतीय टीम ने पिछले काफी समय से टी20 मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन अभ्यास में उन्होंने जमकर मेहनत की है और सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल चुके हैं।