IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। शेड्यूल सामने आने के बाद फैंस नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास जाहिर कर रहे हैं।
IND vs PAK, Asia Cup 2025: 'हम ही चूतिया हैं...', एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का शेड्यूल देख बुरी तरह भड़के फैंस

Table of Contents
IND vs PAK in Asia Cup 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला जारी है, वहीं दूसरी ओर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी।
पिछले कई महीनों से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच राजनीतिक तनाव के कारण टूर्नामेंट को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। हालांकि, ACC ने आधिकारिक शेड्यूल जारी कर टूर्नामेंट की पुष्टि कर दी है। इस बार भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिस कारण कुछ फैंस नाराजगी भी जता रहे हैं।
IND vs PAK: हो सकते है 3 मुकाबले
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव का माहौल है, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद भारत में काफी आक्रोश है। इसी बीच एशिया कप 2025 के शेड्यूल में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि सुपर 4 में भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। अगर दोनों फाइनल तक पहुंचती हैं, तो टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मुकाबले हो सकते हैं।
IND vs PAK: सोशल मीडिया पर फैंस भड़के
शेड्यूल के ऐलान के बाद भारतीय फैंस में गुस्सा देखा जा रहा है। उनका मानना है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबला होना ही नहीं चाहिए। सोशल मीडिया पर फैंस पोस्ट और कमेंट्स के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि लोग कैसे कर रहे हैं रिएक्ट।
Breaking: India to face Pakistan in Asia Cup 2025. Hats off to BCCI for making it happen. Hum hi chutiya the jo bina wajah emotional ho jaate hain. Shukriya yaad dilane ke liye- THIS IS BIZNAAS! pic.twitter.com/OLTeemvmhP
— Meru (@MeruBhaiya) July 26, 2025
Our Chief of Defence staff General Anil Chauhan gave a statement today that Operation Sindoor is still in progress
— Major Pawan Kumar, Shaurya Chakra (Retd) 🇮🇳 (@major_pawan) July 26, 2025
Pakistan Cricket gave a statement today on kargil Vijay diwas that Pakistan will play cricket with India in Asia cup
Are we such a shameless country
Just… pic.twitter.com/yhJYrhTHNt
India Versus Pakistan Cricket Match on 14th September in UAE at the Asia Cup. Don’t understand the logic. Either you stand against terrorism and the terrorist state and ban ties or else let everything be as usual... Why fool the public time and again?
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 26, 2025
Can we, as a nation, collectively boycott the India vs Pakistan match in the Asia Cup?
— Abhishek (@MSDianAbhiii) July 26, 2025
India vs Pakistan could take place thrice in this Asia Cup. What a shame to play with that terrorist country potentially three times.
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) July 26, 2025
I don't think there can be a bigger disgrace than the BCCI and Indian government allowing India to play cricket with Pakistan just a few months after the Pahalgam terror attack and at a time when the government claims that Operation Sindoor is still ongoing. Shame. https://t.co/zvSYlg3UxL
— Zucker Doctor (@DoctorLFC) July 26, 2025
And may I say one more thing. We the people, are mostly hypocrites: many of those venting against India playing Pakistan will actually be watching the match. It is THIS hypocrisy that @BCCI makes capital of. So let’s introspect.
— SUHEL SETH (@Suhelseth) July 26, 2025
So all of this drama is just to make Indians fool? Dear @BCCI if you are really proud of our Indian Army then Cancel that india-pakistan Match in Asia cup. Either cancel the match or Ready for mass boycott #AsiaCup2025 pic.twitter.com/O9D3rX5yH8
— Peaky Balvinder (@peaky_balvinder) July 26, 2025
टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2025
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। आगामी टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है।