IND vs PAK, Asia Cup 2025: 'हम ही चूतिया हैं...', एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का शेड्यूल देख बुरी तरह भड़के फैंस

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। शेड्यूल सामने आने के बाद फैंस नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास जाहिर कर रहे हैं।

iconPublished: 26 Jul 2025, 09:25 PM
iconUpdated: 26 Jul 2025, 11:34 PM

IND vs PAK in Asia Cup 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला जारी है, वहीं दूसरी ओर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी।

पिछले कई महीनों से भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच राजनीतिक तनाव के कारण टूर्नामेंट को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। हालांकि, ACC ने आधिकारिक शेड्यूल जारी कर टूर्नामेंट की पुष्टि कर दी है। इस बार भी भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिस कारण कुछ फैंस नाराजगी भी जता रहे हैं।

IND vs PAK: हो सकते है 3 मुकाबले

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव का माहौल है, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद भारत में काफी आक्रोश है। इसी बीच एशिया कप 2025 के शेड्यूल में दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है।

Image

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि सुपर 4 में भी दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। अगर दोनों फाइनल तक पहुंचती हैं, तो टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मुकाबले हो सकते हैं।

IND vs PAK: सोशल मीडिया पर फैंस भड़के

शेड्यूल के ऐलान के बाद भारतीय फैंस में गुस्सा देखा जा रहा है। उनका मानना है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मौजूदा हालात को देखते हुए दोनों टीमों के बीच मुकाबला होना ही नहीं चाहिए। सोशल मीडिया पर फैंस पोस्ट और कमेंट्स के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि लोग कैसे कर रहे हैं रिएक्ट।

टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। आगामी टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है।

Read more: India vs England Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की हार लगभग तय! फिर भी क्यों खुश है हेड कोच गौतम गंभीर?

VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, पंत के बाद बुमराह भी बीच मैच हुए चोटिल; कोच ने किया खुलासा

Follow Us Google News