IND vs PAK: 5 अक्टूबर को फिर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, इस बार श्रीलंका में होगी भिड़ंत

IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मैच खेले गए थे। अब टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद भी दोनों टीमों के बीच एक और मैच खेला जाएगा, जो 05 अक्टूबर को श्रीलंका में होगा।

iconPublished: 01 Oct 2025, 07:23 PM
iconUpdated: 01 Oct 2025, 07:27 PM

IND vs PAK Match On 5 October: हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) फाइनल सहित कुल तीन मुकाबले देखने को मिले थे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने तीनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया।

अब आपको सिर्फ चार दिन बाद यानी 05 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला देखने को मिलेगा। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले दुबई में खेले गए थे, लेकिन दोनों के बीच होने वाली अगली भिड़ंत श्रीलंका में होगी।

05 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच (IND vs PAK)

तो आपको बता दें कि इन दिनों महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से हुई। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 05 अक्टूबर को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs PAK

पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में (IND vs PAK)

वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान टीम अपने सारे मुकाबले में श्रीलंका में खेलेगी। लिहाज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मैच भी श्रीलंका में ही होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के देश में मैच नहीं खेलती हैं। 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेले थे।

टीम इंडिया ने जीत के साथ की शुरुआत (IND vs PAK)

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत की। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला मंगलवार (30 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ खेला। इस मैच में टीम इंडिया ने DLS के तहत 59 रनों से जीत अपने खाते में डाली। टीम को जीत दिलाने में दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया था।

INDW vs SLW

अब टीम इंडिया को अगला लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।

Read more: Asia Cup 2025 Trophy: कहां है एशिया कप की ट्रॉफी और कब लगेगी टीम इंडिया के हाथ? जानिए ताजा अपडेट

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्‍टोइनिस ने लाइव मैच में उतारी टी-शर्ट! फिर जो हुआ देखकर फंट जाएंगी आंखें