IND vs PAK, ICC Action: एशिया कप के बीच आईसीसी ने पाकिस्तान के हारिस रऊफ और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर फाइन लगाया। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के खिलाफ भी एक्शन लिया गया।
IND vs PAK: पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को ICC ने दी सजा, सूर्यकुमार यादव पर भी एक्शन

IND vs PAK, ICC Action Amid Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) लीग स्टेज का मुकाबला खेला गया था, जिसके बाद से विवाद की शुरुआत हुई। भारतीय खिलाड़ियों ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद दोनों के बीच खेले गए सुपर-4 के मैच में भी विवाद देखने को मिला।
सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरफ से घटिया हरकत देखने को मिली। टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को प्लेन गिरने की नकल करते देखा गया, जबकि टीम के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी पूरी करने के बाद 'गन सेलिब्रेशन' किया।
सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भी दर्ज हुई शिकायत (IND vs PAK)
लीग स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों लोगों के प्रति एकजुटता जाहिर की थी। इसके अलावा उन्होंने जीत को भारतीय आर्मी को सर्पित किया था।

इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से सूर्या के खिलाफ आईसीसी से शिकायत दर्ज की गई थी। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC से शिकायत दर्ज की थी।
हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ ICC का एक्शन (IND vs PAK)
बताया गया कि आईसीसी ने गुरुवार और शुक्रवार को मामले की सुनवाई करने के बाद फैसला सुनाया। आईसीसी के रेफरी रिची रिचर्डसन ने हारिस रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। वहीं साहिबजादा फरहान को आईसीसी ने वॉर्निंग देकर छोड़ दिया। रऊफ के एक्शन को 'एग्रेसिव' और 'अस्वीकार्य' माना गया।


सूर्यकुमार यादव पर भी लगा फाइन (IND vs PAK)
आईसीसी की तरफ से सूर्यकुमार यादव पर भी मैच फीस का 30 फीसद फाइन लगाया। सूर्या पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज मैच के बाद दिए गए बयान के आधार पर फाइन लगाया गया।
भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा। यह एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहला ऐसा मौका होगा कि जब दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी।
Read more: IND vs AUS: केएल राहुल की बदौलत टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सबसे बड़ा रन चेज कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
शोएब अख्तर 60 साल से पहले ही सठिया गए, मोहम्मद नवाज को इस भारतीय खिलाड़ी से बताया बेहतर!