IND vs PAK Head To Head: एशिया कप से पहले टी20 इंटरनेशनल में जानिए भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड, एक क्लिक में मिलेगा जवाब

IND vs PAK T20I Head To Head: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हो रहा है। तो आइए जानते हैं टी20 इंटरनेशनल भारत बनाम पाकिस्तान का रिकॉर्ड कैसा है।

iconPublished: 13 Sep 2025, 04:46 PM
iconUpdated: 13 Sep 2025, 05:12 PM

IND vs PAK T20I Head To Head In T20I: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) मुकाबला खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पिछला सीजन वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी।

अब सवाल यह उठ रहा है टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?

IND vs PAK

IND vs PAK हेड टू हेड (T20I)

बता दें कि अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में टीम इंडिया ने 10 में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। हेड टू हेड में जाहिर तौर पर टीम इंडिया कीफा आगे है।

IND vs PAK पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 2024 टी20 वर्ल्ड कप में 09 जून को खेला गया था। यह लो स्कोरिंग मैच था, जिसमें टीम इंडिया ने 6 रन से शानदार जीत दर्ज की थी।

IND vs PAK, Asia Cup 2025

टी20 एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में टीम इंडिया ने बढ़त हासिल करते हुए 2 में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान ने 1 मुकाबला जीता है।

2022 एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के 2 मैच

2022 के टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 2 मैच खेले गए थे। पहले ग्रुप चरण में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान शिकस्त दी थी। फिर सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

2016 एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान

2016 के टी20 एशिया कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। इसी सीजन पहली टी20 फॉर्मेट में एशिया कप हुआ था। मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी।

Read more: इस पाकिस्तान को तो भारत की 'बी' टीम कर देगी बर्बाद, Asia Cup में भिड़ंत से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा

‘बेटा खोया, अब मैच नहीं चाहिए....’ आतंकी हमले के पीड़ित पिता ने IND vs PAK मुकाबले पर दिया भावुक बयान

Follow Us Google News