IND vs PAK: क्या हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से मिलाया हाथ? वर्ल्ड कप में दोनों की भिड़ंत

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले एक बार फिर वही दृश्य देखने को मिला जो एशिया कप में हुआ था न कोई मुस्कान, न हैंडशेक। टॉस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

iconPublished: 05 Oct 2025, 05:33 PM

IND vs PAK No Handshake: भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर भले ही क्रिकेट खेला जाता है, लेकिन हर बार इसकी पृष्ठभूमि राजनीति और तनाव से भरी होती है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को जब महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले के लिए दोनों टीमें उतरीं, तो सभी की नजरें टॉस पर नहीं बल्कि उस पल पर टिकी थीं जब दोनों कप्तान आमने-सामने आएंगी।

हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना टॉस के लिए पहुंचीं, लेकिन दोनों के बीच न तो मुस्कान थी, न अभिवादन का कोई इशारा। पाकिस्तानी कप्तान फातिमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन इसके बाद भी दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया। फातिमा जब अपनी रणनीति बताने आगे बढ़ीं तो हरमनप्रीत ने नज़रें फेर लीं। माहौल ऐसा था मानो दोनों के बीच बर्फ की दीवार खड़ी हो

IND vs PAK: टॉस के वक्त नहीं मिलाया हाथ

यह दृश्य देखकर किसी को आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि पिछले एक महीने से भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर तनाव चरम पर है। पुरुषों के एशिया कप में शुरू हुई ठनाव की लहर अब महिला क्रिकेट तक पहुंच गई है। टॉस के वक्त दोनों कप्तानों की दूरी ने इस तनाव को और स्पष्ट कर दिया।

IND vs PAK: एशिया कप से चला आ रहा विवाद

दरअसल, यह ‘नो हैंडशेक’ ट्रेंड एशिया कप से ही शुरू हुआ था। तब भी भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच ठंडा माहौल देखने को मिला था। उसके बाद से ही दोनों देशों के क्रिकेट रिश्तों में तनाव कायम है। खिलाड़ियों के बीच भी वही माहौल दिखा पेशेवर, लेकिन भावनात्मक दूरी से भरा।

IND Vs PAK Toss No Handshake
Harmanpreet Kaur and Fatima Sana

IND vs PAK: बीसीसीआई सचिव का पुराना बयान हुआ सच

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कुछ दिन पहले कहा था कि “हमारा पाकिस्तान के साथ संबंध वैसा ही है, इसमें कोई बदलाव नहीं।” और रविवार को कोलंबो में वही बात सच साबित हुई। मैदान पर जो दिखा, उसने साफ कर दिया कि एशिया कप के बाद से रिश्तों में कोई नरमी नहीं आई है।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल