एशिया कप 2025 में भारत से हारने के बाद हारिस रऊफ और उनकी पत्नी विवादों में आ गए। रऊफ ने मैदान पर भड़काऊ इशारे किए, जबकि उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला और वे चर्चा का विषय बना हुआ है।
IND vs PAK: 'मैच हार गए, लेकिन जंग...', भारत-पाक मैच के बाद हारिस रऊफ की वाइफ के बिगड़े बोल; विवादित पोस्ट वायरल

IND vs PAK, Haris Rauf Wife Post: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 मुकाबला हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज रहा। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया और लगातार दूसरी बार करारी शिकस्त दी। लेकिन हार के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेटर हारिस रऊफ और उनकी पत्नी की हरकतों ने विवाद खड़ा कर दिया।
दरअसल, मैच (IND vs PAK) के दौरान हारिस रऊफ बाउंड्री लाइन पर मौजूद फैंस के साथ बहस में उलझ गए। फैंस लगातार 'कोहली-कोहली' के नारे लगा रहे थे, जिसके जवाब में पाकिस्तानी गेंदबाज ने भड़काऊ इशारे किए। रऊफ ने पहले 'प्लेन गिरने' का इशारा किया और फिर '6-0' का जेस्चर दिखाया। माना जाता है कि यह पाकिस्तान के उस दावे से जुड़ा है जिसमें वे भारतीय विमानों को गिराने की बात कहते रहे हैं।
IND vs PAK: हारिस रऊफ की पत्नी ने डाला तेल
मामला यहीं नहीं थमा था जहां मैच के बाद हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति की वही तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह '6-0' का इशारा कर रहे थे। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा – “मैच हार गए लेकिन जंग जीत ली।” उनका यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने जमकर नाराजगी जाहिर की। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद कुछ ही देर में उन्होंने यह स्टोरी डिलीट कर दी।
IND vs PAK: अभिषेक शर्मा भी भड़के
मैदान पर भी हारिस रऊफ का गुस्सा झलका। भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने जब उन्हें बाउंड्री जड़ी, तो दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई। मैच के बाद अभिषेक ने साफ कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाज बिना वजह भिड़ने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा “आज मामला बिल्कुल साफ था, वो बिना वजह हमें उकसा रहे थे। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और मैंने उन्हें उसी अंदाज में जवाब दिया। जब टीम आपके पीछे खड़ी हो और दिन आपका हो, तो आप मैच जीतकर ही दम लेते हो।”
Read more: 24 घंटों के भीतर पाकिस्तान की दूसरी हार, भारत ने एक दिन में दो बार चटाई धूल