IND vs PAK: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के भारतीय राष्ट्रगान के दौरान आराम से बातचीत करने का वीडियो वायरल, भारतीय फैंस में खलबली।
IND vs PAK: हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने भारतीय राष्ट्रगान का उड़ाया मजाक? तस्वीर देख हर भारतीय का खौल जाएगा खून

IND vs PAK Asia Cup Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में एक नया विवाद सामने आया है जिसको लेकर एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी ट्रोल हो रहे है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ भारतीय राष्ट्रगान के दौरान कैमरे में कैद हुए, जो हर भारतीय फैन के खून को खौलने के लिए पर्याप्त था। दोनों ही खिलाड़ी भारतीय राष्ट्रगान का अपमान करते हुए नजर आ रहे है।
IND vs PAK: हरिस राउफ और शाहीन अफरीदी ने की नीच हरकत
मैच (IND vs PAK) से कुछ ही मिनट पहले जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए लाइन में खड़ी हुईं, तो पाकिस्तान का राष्ट्रगान पहले और भारत का बाद में बजाया गया। परंतु भारतीय राष्ट्रगान के दौरान शाहीन और हारिस आराम से बातचीत में मशगूल दिखे। ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे “अनादरपूर्ण” बताया गया।
IND vs PAK: फाइनल से पहले बढ़ा तनाव
यह घटना पहले से ही हाई-वोल्टेज मुकाबले में और भी गर्मी बढ़ा गई। इसके पहले भी विवाद उठ चुका था जब भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ “नो हैंडशेक” पॉलिसी अपनाई। टॉस के दौरान सूर्यकुमार ने ब्रॉडकास्टर रवि शास्त्री के साथ हाथ मिलाया, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस को अनदेखा किया। ग्रुप स्टेज और सुपर-फोर मुकाबलों की तरह उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा के साथ भी हैंडशेक करने से इनकार किया।
टॉस का तरीका भी कुछ असामान्य था, जिसमें शास्त्री ने भारतीय कप्तान का इंटरव्यू लिया और वकार ने पाकिस्तान के कप्तान का। भारत के लिए शाम की शुरुआत एक बड़े झटके के साथ हुई, जब कप्तान ने टॉस पर पुष्टि की कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नसल की चोट के कारण खेल से बाहर रहेंगे। पांड्या की गैर-मौजूदगी, जो पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैचों में हमेशा कारगर साबित हुए हैं, भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है।