IND vs PAK Final: 'मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर', एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर PM मोदी का पोस्ट वायरल

IND vs PAK: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई।

iconPublished: 29 Sep 2025, 12:46 AM
iconUpdated: 29 Sep 2025, 12:58 AM

IND vs PAK, Narendra Modi congratulated Team India: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना 9वां एशिया कप खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने करीबी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए यह खिताब जीता।

इस फाइनल में भारतीय टीम को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, जिससे मुकाबला रोमांचक बना, लेकिन अंत में भारत ने बढ़त बनाकर जीत हासिल की। जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम की सराहना की और खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने पाकिस्तान को भी लताड़ा है।

IND vs PAK: नरेंद्र मोदी ने भारत की जीत पर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय टीम की सराहना की और पाकिस्तान को करारा संदेश दिया। मोदी ने ट्वीट में लिखा "ऑपरेशन सिंदूर मैदान पर भी चला। पर नतीजा वही रहा – भारत की जीत! हमारे क्रिकेटरों को बधाई।"


पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। अब इस फाइनल जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान को लगातार तीन बार करारा जवाब दिया है।

IND vs PAK: भारत ने 5 विकेट से जीता मुकाबला

एशिया कप 2025 के फाइनल (IND vs PAK)में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को सिर्फ 147 रन पर ही रोक दिया।

Tilak Varma celebrates a tense victory, India vs Pakistan, Asia Cup final, Dubai, September 28, 2025

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिर गए। इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। सैमसन के आउट होने के बाद तिलक ने शिवम दुबे के साथ साझेदारी निभाई और भारत ने मुकाबला अंतिम ओवर में 5 विकेट से जीत लिया।

Read more: Tilak Varma, Asia Cup 2025 Final: तिलक वर्मा का सेलिब्रेशन पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा... मैच जिताकर पूरे भारत का जीता दिल

Suryakumar Yadav, IND vs PAK Final: 'च्युइंगम' कप्तान सूर्यकुमार यादव फाइनल में तीसरी बार हुए फ्लॉप, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश