IND vs PAK Final Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया।
IND vs PAK Final Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाकर भारत ने जीता खिताब, दवाब में तिलक वर्मा ने किया कमाल

IND vs PAK Final Asia Cup 2025 Highlights: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। यह टीम इंडिया के लिए एशिया कप का 9वां खिताब रहा। दुबई में खेले गए मुकाबले में मेन इन ब्लू को जीत दिलाने में तिलक वर्मा और कुलदीप यादव ने अहम योगदान दिया।
टीम के लिए पहले कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। फिर रन चेज में तिलक वर्मा ने अंडर प्रेशर शानदार पारी खेलते हुए 53 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69* रन स्कोर किए। चेज में तिलक की इस पारी में कहीं ना कहीं फैंस को कोहली की झलक जरूर देखने को मिली।
View this post on Instagram
ज्यादा बड़ा टोटल नहीं बना सकी पाकिस्तान टीम (IND vs PAK Final)
मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरने वाले साहिबजादा फरहान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन स्कोर किए।
View this post on Instagram
इसके अलावा फखर ने अच्छी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। भारत के लिए इस दौरान कुलदीप ने सबसे ज्यादा विकेट लिए।
रन चेज में खराब हुई थी भारत की शुरुआत (IND vs PAK Final)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। टीम का टॉप ऑर्डर सिर्फ 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गया था। टीम के लिए अभिषेक शर्मा 05 रन बनाकर, शुभमन गिल 12 रन बनाकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ 01 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
तिलक वर्मा ने संभाला दारोमदार (IND vs PAK Final)
नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और मैच फिनिश किया। तिलक एक तरफ खड़े रहे और उन्होंने दूसरे बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारियां कीं।
“Tum Namak nhi Chandan ho Varma! Tum Tilak Bharat ke mathe ka.” 🤌🇮🇳 pic.twitter.com/veebKzMK08
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 28, 2025
तिलक और संजू ने चौथे विकेट के लिए 57(50 गेंद) रन जोड़े। इसके बाद तिलक ने शिवम दबे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 60(40 गेंद) रनों की साझेदारी की। दोनों ही साझेदारियों में टीम ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।