IND vs PAK Final Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह को नहीं खिलाया गया है।
IND vs PAK Final: अर्शदीप सिंह को नहीं खिलाना टीम इंडिया का बड़ी गलती? कप्तान सूर्या-कोच गंभीर का एटीट्यूड ले डूबेगा

IND vs PAK Final Asia Cup 2025, Arshdeep Singh: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें (IND vs PAK Final) रविवार (28 सितंबर) को दुबई में आमने-सामने हैं। मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। हार्दिक की गैरमौजूदगी में भारत की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को नहीं रखा गया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना टीम इंडिया के लिए बड़ी गलती साबित हो सकता है। हार्दिक टीम के लिए दूसरे पेसर की भूमिका अदा कर रहे थे। हार्दिक के ना होने से पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में सिर्फ जसप्रीत बुमराह भारक के लिए इकलौते पेसर हैं।

हार्दिक के बाहर होने से बॉलिंग कॉम्बिनेशन बिगड़ा (IND vs PAK Final)
हार्दिक के बाहर होने से टीम इंडिया का बॉलिंग कॉम्बिनेशन बिल्कुल बिगड़ गया। हार्दिक की जगह टीम में रिंकू सिंह को शामिल किया गया। वहीं इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के आखिरी मैच में अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बाहर कर दिया।
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला डेड रबर था यानी उस मैच का कोई मतलब नहीं था। इससे पहले लीग स्टेज में सुपर-4 के मुकाबले में भी अर्शदीप को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था। बता दें कि वो भी टीम इंडिया के लिए डेड रबर मैच था।

दोनों मैचों में अर्शदीप ने चटकाए विकेट (IND vs PAK Final)
अर्शदीप ने टूर्नामेंट के दोनों ही मुकाबलों में विकेट चटकाया है। ओमान के खिलाफ मैच में अर्शदीप ने 37 रन देकर 1 विकेट अपने खाते में डाला था। फिर श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अर्शदीप ने 46 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया था।
फाइनल में पाकिस्तान को मिली अच्छी शुरुआत (IND vs PAK Final)
गौरतलब है कि खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली। भारत की तरफ से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी देखने को नहीं मिली थी। टीम के लिए साहिबजादा फरहना और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 84(58 गेंद) रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवाने शुरू कर दिए।