IND vs PAK: एशिया कप 2025 फाइनल में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही है, लेकिन टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप; सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा हुए फेल।
IND vs PAK Final: एशिया कप फाइनल में बढ़ी भारत की मुश्किल, पॉवरप्ले में टॉप ऑर्डर ध्वस्त; गिल-अभिषेक-सूर्या फ्लॉप

Table of Contents
IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। शुरुआती ओवरों में कुछ ढीली गेंदबाजी देखने को मिली, लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को ज्यादा बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया से सभी को शानदार शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन यहां टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों से बड़ी पारी की आस थी, लेकिन तीनों ही बल्लेबाज इस फाइनल में निराश कर गए और ज्यादा रन नहीं बना सके।
IND vs PAK: भारतीय टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप
एशिया कप 2025 के फाइनल में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा आउट हुए, तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौटे और चौथे ओवर में शुभमन गिल भी चलते बने।
IND vs PAK: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने थामी पारी
शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। चौथे और पांचवें नंबर पर उतरे इन दोनों बल्लेबाजों ने इस खबर के लिखे जाने तक अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली थी। दोनों ने मिलकर 48 गेंदों पर 56 रन जोड़ दिए हैं।
IND vs PAK: पाकिस्तान 147 पर ऑलआउट
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। एक समय पर उनका स्कोर एक विकेट पर 113 रन था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और पूरी टीम को 147 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान 20 ओवर पूरे भी नहीं खेल सका।