IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को रद्द करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। मामले पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ गया है।
IND vs PAK Asia Cup 2025: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा भारत-पाक मैच रद्द होना का मामला, जानें सर्वोच्च न्यायालय ने क्या सुनाया फैसला

Supreme Court On IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) मुकाबला खेला जाना है। तमाम भारतीय फैंस पहलगाम के आतंकी हमले को देखते हुए इस मुकाबले से खुश नहीं हैं। इसी के चलते मुकाबले को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई।
बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। मैच को लेकर चर्चा तेज है। कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि अब तक भारत-पाक मैच के पूरे टिकट भी नहीं बिके हैं।
वकील ने दायर की याचिका (IND vs PAK)
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को तत्काल सुनवाई के लिए एक वकील ने जस्टिस जे के माहेश्वरी और विजय बिश्नोई के सामने रखा। कथित तौर पर जस्टिस ने कहा कि इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं है और अदालत कुछ नहीं कर सकती क्योंकि मैच रविवार को होना है।

बताते चलें कि यह याचिका कथित तौर पर उर्वशी जैन की देखरेख में लॉ के छात्रों जरिए दायर की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत बनाम पाकिस्तान मैच का आयोजन एक 'असंगत संदेश' देता है।
खेल मंत्रालय से पहले ही मिल चुकी मंजूरी (IND vs PAK)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को खेल मंत्रालय की तरफ से मल्टीनेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए मंजरी मिल चुकी है।

भारत-पाक मैच पर क्या बोले थे BCCI सचिव (IND vs PAK)
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था, "जहां तक बीसीसीआई की बात है, हमें केंद्र सरकार जो भी औपचारिकताएं तय करती है, उनका पालन करना हमारी नीति है। भारत किसी भी मल्टीनेशन या अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले सकता है। सरकार ने कोई रोक नहीं लगाई है, चाहे हम किसी ऐसे देश के साथ खेलें जिसके भारत के साथ अच्छे रिश्ते नहीं हैं।"